दबँगों ने एक युवक पर किया बांके से जानलेवा हमला
मुन्ना सिंह/बाराबंकी : महिला अस्पताल परिसर मे क्रिकेट खेल रहे दबँगों ने एक युवक पर बांके से जानलेवा हमला कर लहूलुहान कर दिया घटना मे गंभीर रूप से घायल युवक की माँ की तहरीर पर मसौली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
बताते चले कि गत 11 अक्टूबर की देर शाम को कस्बा मसौली स्थित महिला अस्पताल मे सफाईकर्मचारी के रूप मे तैनात हीरालाल के पुत्र रितिक , रिशी घनश्याम उर्फ़ सोनू पुत्र सोहनलाल अस्पताल परिसर मे क्रिकेट खेल रहे थे वही पर कस्बा मसौली निवासी नूर हसन पुत्र साहिद अपने चार वर्षीय पुत्र अब्दुल्ला को खिला रहा था इसी बीच बाल उठाने के लिए दौड़े रितिक अब्दुल्ला के मैदान मे होने के कारण गिर गये जिस पर रितिक ने गुस्सा जाहिर करते हुए नूर हसन को मैदान मे बच्चे को न खिलाने को मना करते हुए मारने लगा और देखते ही देखते घनश्याम सहित चार लोगो ने बाँके से हमला कर दिया। जिससे नूर हसन लहूलुहान हो गया जानकारी होने पर परिजनों ने पुलिस की मदद से घायल को सीएचसी बड़ागांव मे भर्ती कराया गया लेकिन सिर मे अत्यधिक गहरी चोट होने के कारण जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घायल युवक की माँ अकबरी की तहरीर पर मसौली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही कर रही है।