Saturday, December 2, 2023
Homeउत्तर प्रदेशसफाई कर्मियों को पुष्पमाला तथा अंग वस्त्र से किया गया सम्मानित

सफाई कर्मियों को पुष्पमाला तथा अंग वस्त्र से किया गया सम्मानित

ओमप्रकाश श्रीवास्तव /बाराबंकी : बाराबंकी नगर में  प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के आवाह्न व प्रेरणा से तथा भाजपा प्रवासी संपर्क प्रकोष्ठ जिला संयोजक मनोज श्रीवास्तव के संयोजन में सफाई कर्मियों का स्वागत अभिनन्दन कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि जिस प्रकार देश की सीमा पर हमारे सैनिक दिन रात राष्ट्र सेवा में समर्पित रहते हैं उसी प्रकार यह स्वच्छता कर्मी देश को भीतर से संवारते हैं और समर्पित भाव से सफाई व्यवस्था कर आम जनता को बीमारियों से बचाते हैं ।

इसलिए सफाई कर्मियों को भी हमें सैनिकों जैसा सम्मान देना चाहिए।सफाई कर्मियों राधे,सोनू,सूरज,राम प्रसाद,पंकज, सुरेन्द्र,शेखर,राम सूरत ,मोनी,व रुमना सहित अन्य सफाई कर्मियों को माला पहनाकर कर अंगवस्त्र ओढ़ाकर व मिष्ठान भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर पूर्व नगर अध्यक्ष भाजपा राजेन्द्र प्रसाद जायसवाल , भाजपा सैन्य प्रकोष्ठ जिला संयोजक राकेश श्रीवास्तव ,सिख समुदाय के प्रतिष्ठित व्यवसाई जसवीर सिंह ,करणी सेना जिलाध्यक्ष वीर सिंह, राष्ट्रीय जागरण मंच से योगेंद्र गुप्ता अर्जुन सिंह, योगाचार्य रश्मि जायसवाल,पंकज मिश्रा,शरद श्रीवास्तव, पंकज सिंह आदि कार्यकर्ता गणों के सहयोग से कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments