उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिवगढ़ क्षेत्र के 4 शिक्षकों को बीएसए ने किया सम्मानित
- आजादी के अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत शिक्षकों ने किया उत्कृष्ट कार्य।
शिवगढ़,रायबरेली। देश की आजादी के 75 वर्ष पूरा होने पर आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जिले में अच्छा प्रदर्शन करने वाली प्राथमिक विद्यालय रायपुर नेरुवा की प्रधानाध्यापिका हिमांशी सिंह सहित शिवगढ़ क्षेत्र के 4 परिषदीय विद्यालयों के 3 प्रधानाध्यापकों और एक सहायक अध्यापिका को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
गौरतलब हो कि आजादी के अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा कार्यक्रम अन्तर्गत शासन की मंशा अनुरूप विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों एवं शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए आजादी के अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत जनपद स्तर पर एक समिति बनाई गई थी। जिसके द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले रायबरेली जनपद के 75 शिक्षकों का चयन किया गया।
जिसके अंतर्गत विकास खण्ड शिवगढ़ से प्राथमिक विद्यालय रायपुर नेरुवा की प्रधानाध्यापिका हिमांशी सिंह, प्राथमिक विद्यालय जोरावर खेड़ा के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार, प्राथमिक विद्यालय बहुदा कला की प्रधानाध्यापिका आरती वर्मा, प्राथमिक विद्यालय राजापुर बदावर की सहायक अध्यापिका अनीता रानी सहित शिवगढ़ क्षेत्र के 4 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। गौरतलब हो कि शिवगढ़ क्षेत्र का प्राथमिक विद्यालय रायपुर नेरुवा एक छोटी सी ग्राम पंचायत में होने के बावजूद किसी कॉन्वेंट विद्यालय से कम नहीं है।
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने विद्यालय की प्रधानाध्यापिका हिमांशी सिंह, ग्राम प्रधान रतीपाल रावत के नेतृत्व में गली कूचों से तिरंगा यात्रा निकालकर ना केवल जन-जन में राष्ट्रभक्ति की अलख जगाई, बल्कि हर घर तिरंगा लगाने के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जो वाकई काबिले तारीफ है।
सबसे खास बात यह है कि जिन ग्राम पंचायतों के विद्यालयों का चयन किया गया है उन ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों ने विद्यालय के शिक्षकों का सहयोग करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी










