11000 हाई बोल्टेज लाइन का टूटा विद्युत पोल दे रहा दुर्घटना को दावत
- विद्युत पोल के गिरने पर हो सकता है बड़ा हादसा
शिवगढ़,रायबरेली। 3 दिनों से टूटा पड़ा 11,000 हाई बोल्टेज विद्युत लाइन का पोल दुर्घटनाओं को दावत दे रहा है। गौरतलब हो कि खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय के पास बांदा-बहराइच हाइवे किनारे स्थित डबल विद्युत पोल का एक पोल 3 दिन पूर्व किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से टूटकर अलग हो गया था।
दोनों विद्युत पोलों के मध्य बंधे एंगल पर रखे ट्रांसफार्मर से पिछले 3 दिनों से लगातार विद्युत आपूर्ति की जा रही है। जहां एक ओर एक विद्युत पोल पूरी तरह से टूट कर अलग हो गया है तो वहीं दूसरा पोल झुका हुआ है। टूट चुके विद्युत पोल पर ट्रांसफार्मर रखा होने के चलते तेज हवा के झोंके में किसी भी समय डबल विद्युत पोल ट्रांसफार्मर सहित टूट कर गिर सकता है।
विद्युत पोल के एक तरफ जहां बांदा बहराइच हाईवे है जिस पर चौबीसों घंटे आवागमन रहता है तो वहीं ब्लाक का गेट होने एवं पास में रखी गुमटियों में दुकानें संचालित होने की वजह से विद्युत पोल के टूटकर गिरने पर किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। हालांकि इस सम्बन्ध में जब जेई रवि गौतम से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं था। जेई के निर्देश पर मौके पर पहुंची विद्युत विभाग की टीम ने वैकल्पिक व्यवस्था कर बुधवार को विद्युत पोल बदलने की बात कही है।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी










