ब्लॉक संयोजक ने अटेवा पदाधिकारियों का प्रकट किया आभार
शिवगढ़,रायबरेली। पुरानी पेंशन बहाली एवं निजीकरण के विरोध में बीती 4 फरवरी को राजधानी लखनऊ में आयोजित अटेवा की हुंकार में शामिल होकर अपने हक और अधिकार की लड़ाई लड़ने वाले सभी पदाधिकारियों का अटेवा शिवगढ़ ब्लाक संयोजक आशुतोष यादव ने आभार प्रकट किया है। गौर तलब हो कि पुरानी पेंशन बहाली व निजीकरण के विरोध में बीते रविवार को राजधानी लखनऊ में आयोजित विरोध प्रदर्शन में अटेवा शिवगढ़ के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था। ब्लाक संयोजक आशुतोष यादव ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि पुरानी पेंशन बुढ़ापे की लाठी है, जिसे हम लेकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर अभी तक अटेवा के पदाधिकारी चल रहे थे लेकिन अब दौड़ना शुरू किया है। हम तब तक चुप नहीं बैठेंगे जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं हो जाती। जरूरत पड़ी तो सड़क से संसद तक लड़ाई लड़ी जाएगी।
उन्होंने कहा कि सरकार निजीकरण पर जोर दे रही है निजीकरण के पश्चात कर्मचारियों की हालत बद से बत्तर हो जाएगी। इस मौके पर जिला महामंत्री सरला वर्मा, राजकुमार गुप्ता, जिला संरक्षक सुरेंद्र वर्मा, महिला महामंत्री संतोषी तिवारी, सोशल मीडिया प्रभारी अश्वनी वर्मा, संजय सिंह, नीरज वर्मा समेत भारी संख्या में अटेवा पदाधिकारी मौजूद रहे।