जमीनी हकीकत पर उतरे ब्लॉक प्रमुख,खुद चलाया फावड़ा:ऐसे नही बन जाता कोई पीयूष प्रताप सिंह

आदित्य बाजपेई

हरचंद्रपुर–हरचंद्रपुर के ब्लॉक प्रमुख पीयूष प्रताप सिंह नेक पहल आज उनके द्वारा हरचंद्रपुर विकासखंड हरचंद्रपुर में उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण योजना अमृत सरोवार के अंर्तगत ग्राम सभा हिडइन व हिलालगंज में तालाब का भूमि पूजन किया है। जिसमें उनके द्वारा उद्घाटन के समय अपने हाथों से फावड़े में तालाब की मिट्टी खोदते हुए तालाब का उद्घाटन किया। जिससे क्षेत्र में एक अलग प्रकार से जनता के हित में जमीनी हकीकत पर उतरे। अपने पिता के मार्गदर्शन पर पूरा खरा उतर रहे है जिससे क्षेत्र में उनकी इस बात को लेकर आज के दिन काफी चर्चा में रहे है। आपको बताते चलें कि आज हरचंदपुर ब्लॉक प्रमुख द्वारा खुद जूते उतारकर सरकार की महत्वपूर्ण योजना अमृतसर के अंतर्गत कई ग्राम सभाओं में अपने हाथों से फावड़ा चलाते हुए तालाबों का भूमि पूजन कर उद्घाटन किया। ऐसे नहीं बन जाता कोई न्यूज़ प्रताप सिंह, पीयूष बनने के लिए जमीन पर उतरना जरूरी है यह बात सिंह जी द्वारा जाहिर कर दी गई। जिस तरह पिताजी ने जमीनी हकीकत से राजनीत करते हुए बड़ा मुकाम हासिल किया उसी तरह अवश्य आप भी उन्हीं की तरह,उन्ही के मार्गदर्शन पर आप भी राजनीति में आवश्यक बड़ा मुकाम हासिल करेंगे।

एक अलग पहचान बना चुके ब्लाक प्रमुख हरचंदपुर 

जैसे संस्कार दिए जाते हैं, वैसे संस्कार जरूर दिखते हैं जी हां आपको बताते चलें कि हरचंदपुर ब्लॉक प्रमुख द्वारा आज कई गांव में अमृत सरोवर के तहत कई तालाबों का उद्घाटन किया गया जिसने उनके द्वारा पूरे गांव का भ्रमण कर लोगों की समस्याओं को जानने का प्रयास किया गया। सबसे बड़ी बात यह है कि उद्घाटन के समय एक किसान की तरह नंगे पैर,अपने हाथों से फावड़ा पकड़ कर तालाब से कुछ मिट्टी निकाल कर हवन पूजन करते हुए तालाब का उद्घाटन किया। जिसको लेकर क्षेत्र में काफी चर्चा में बने रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *