पीएम मोदी के जन्मदिन पर भाजयुमो ने किया रक्तदान

  • दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री वीरेंद्र तिवारी ने किया रक्तदान शिविर का शुभारम्भ

शिवगढ़,रायबरेली। प्रधानमंत्री नारेन्द्र मोदी के जन्म दिन पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया किया गया। जिसमें शिवगढ़ मण्डल के कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 72वें जन्मदिन को 17 सितम्बर से आगामी 2 अक्टूबर गांधी जयन्ती तक

भारतीय जनता पार्टी सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाने जा रही है। जिसके अन्तर्गत सेवा पखवाड़ा के पहले दिन भाजयुमो पदाधिकारियों ने जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन करके रक्तदान किया। शिविर में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित दर्जा प्राप्त मंत्री वीरेंद्र तिवारी,भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव पाल ने संयुक्त रुप से फीता काटकर रक्तदान शिविर का शुभारम्भ किया।

जिसमें मुख्य रुप से भाजयुमो के रायबरेली जिलाध्यक्ष निखिल पांडेय,जिला महामंत्री शिवेंद्र शक्ल ‘नीरज’, अखिलेश सिंह, रजत वर्मा, शिवम मिश्र, प्रवीण कुमार, सत्यम वर्मा, अर्पित वर्मा,योगेश सिंह, अमन, अंशुमान, दिव्यांशु जायसवाल, आदि पदाधिकारियों ने उत्साह पूर्वक रक्तदान किया।

दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री वीरेंद्र तिवारी ने कहाकि दूसरों के जीवन को बचाने के लिए किया गया रक्तदान किसी महादान से कम नहीं है। श्री तिवारी ने रक्तदान करने वाले सभी पदाधिकारियों का उत्साह वर्धन किया। भाजयुमो जिलाध्यक्ष निखिल पाण्डेय ने कहा कि सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत सेवा भाव से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें भाजयुमो कार्यकर्ता बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *