ईडी की जांच में हुआ बड़ा खुलासा, डिलीवरी बॉय की आड़ में पहुंचता था अर्पिता मुखर्जी के घर नोटों का जखीरा

शिक्षक भर्ती घोटाले में पश्चिम बंगाल में ममता सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी पर प्रवर्तन निदेशालय का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। ईडी अभिनेत्री अर्पिता को लेकर रोजाना नए नए खुलासे कर रही है। हर किसी के मन में एक ही सवाल उठा रहा था कि आखिरकार इतने सारे पैसे अर्पिता के फ्तैट तक कैसे पहुंची। ईडी अधिकारियों का मानना है कि डिलीवरी बॉय की आड़ में अर्पिता के फ्लैट तक नोटों का जखीरा पहुंचता था। इसके साथ ही ईडी ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए है।

डिलीवरी बॉय की आड़ में पहुंचता था नोटों का जखीरा

अर्पिता के तालीगंज और बेलघरिया स्थित फ्लैटों से बरामद हुए रुपयों का पहाड़ देख आम लोगों की आंखे चकरा जाती हैं। इस घटना में सामने आए अनगिनत सवालों में से एक यह है कि फ्लैट में इतना पैसा कैसे पहुंचा। ईडी जांच अधिकारियों ने भी यह सवाल सोचा। ईडी सूत्रों के मुताबिक पड़ोसियों के शक से बचने के लिए करीबी लोगों ने अलग-अलग कंपनियों के डिलीवरी बॉयज की आड़ में पैसों का पहाड़ पहुंचाया है क्योंकि ऑनलाइन शॉपिंग के कारण डिलीवरी बॉय का घरों या फ्लैटों में आना अब काफी आम बात हो गई है।

जांच टीम ने किए कई खुलासे

ईडी के सूत्रों के मुताबिक, अर्पिता के बेलघरिया के रथला फ्लैट में नहीं होने के दिन एक डिलीवरी बॉय ने अर्पिता के फ्लैट में एक पैकेट पहुंचाया। दिन था 30 मई आवास दस्तावेज कहता है कि पैकेट उस दिन ब्लॉक नंबर 5 के फ्लैट नंबर 8 पर पहुंचाया गया था। अब सवाल यह है कि अगर फ्लैट में कोई नहीं है तो डिलीवरी क्या है। जांचकर्ताओं को जांच में यही पता चला है।

डिलीवरी ब्वॉय और अर्पिता मुखर्जी के बीच क्या था कनेक्शन

अर्पिता के दो फ्लैट जहां से भारी मात्रा में पैसा और सोना बरामद किया गया था, वहां पर अक्सर डिलीवरी बॉय आते रहते थे। जांचकर्ताओं को यह जानकारी भी मिली है। निवास के गेट पर सुरक्षा गार्ड के पास एक रजिस्टर होता है जो यह रिकॉर्ड करता है कि कौन आगंतुक प्रवेश कर रहे हैं और बाहर निकल रहे हैं। उस रजिस्टर से जानकारी जुटाकर जब अर्पिता के फ्लैट में कोई नहीं था तो जांचकर्ताओं ने यह भी जानकारी जुटानी शुरू कर दी है कि कौन किसके संपर्क में था। क्या डिलीवरी बॉय ने अर्पिता के फ्लैट में पैकेज डिलीवर किया था। ईडी इस सवाल का जवाब तलाश रही है।

 

अर्पिता के फ्लैट में मिले सेक्स टॉय

छापेमारी में ईडी को कुछ ऐसे खिलौने मिले जिनके सेक्स टॉय होने का शक है। प्रवर्तन निदेशालय ने कहा है कि बुधवार को अर्पिता मुखर्जी के बेलघरिया फ्लैट की तलाशी के दौरान अधिकारियों को दो सेक्स टॉय मिले। छापेमारी में एक डायमंड रिंग भी मिली जिस पर पी लिखा हुआ है। एक वरिष्ठ नेता समेत 4 महिलाओं से पूछताछ कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *