मुजफ्फरपुर के सरकारी अस्पताल में बच्चा बदलने का लगा बड़ा आरोप
डेस्क : मुजफ्फरपुर के मड़वन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवजात को बदलने का आरोप प्रसूता व उनके परिजनों ने लगाया इसके बाद अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा हो गया प्रसूता के 100 जनों का कहना है कि रात में जब बच्चे का जन्म हुआ तो कहा गया कि बेटा हुआ है बेटा जन्म लेने की बात बता अस्पताल के कर्मचारियों ने नेट भी लिया इसके बाद इसकी सूचना अन्य रिश्तेदारों को भी मोबाइल से दी गई मगर सुबह में पता चला कि शिशु पुत्र नहीं पुत्री है इसके बाद अस्पताल परिसर में भारी हंगामा हो गया
लड़का हुआ है इस बात का इनाम भी अस्पताल कर्मचारियों ने लिया
परिजनों ने बताया कि रात में अस्पताल के कर्मचारियों ने बताया कि लड़का हुआ है इस बात का इनाम भी कर्मचारियों ने लिया कहा कि लड़का हुआ है नेट तो बनता है इस बात पर कर्मचारियों को 100 जनों द्वारा इनाम भी दिया गया भजनों ने आरोप लगाया इसके बाद बच्चे की अदला-बदली कर दी गई लोगों ने बताया कि सोमवार की रात्रि में 11:00 रक्सा पूर्वी टोला की महिला ने शिशु को जन्म दिया इसके बाद प्रसव कक्ष के कर्मचारियों ने बताया कि लड़का हुआ है इस बात का नेट भी स्वजनों से प्रसव कक्ष के कर्मचारियों ने प्राप्त किया 100 जनों ने शिशु का फोटो भी खींचा
जनप्रतिनिधियों ने पहुंचकर मामले को शांत कराया
सुबह अस्पताल कर्मचारियों ने बताया की पुत्र नहीं पुत्री हुई है इस पर 100 जनों ने सख्त नाराजगी जताते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया देखते ही देखते लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और बच्चा बदलने का आरोप अस्पताल प्रशासन पर लग गया मौके की नजाकत को देखते हुए कुछ जनप्रतिनिधि अस्पताल परिसर में पहुंचे और परिवारी जनों को समझाने का प्रयास करने लगे लेकिन स्वजन मानने को तैयार नहीं थे
कपड़े की पहचान से हुआ बच्चे का सत्यापन
मामला जब ज्यादा बढ़ गया तो स्थानीय थानाध्यक्ष राजेश कुमार मौके पर पहुंचे और कपड़ों की पहचान के आधार पर एक अन्य महिला को बची हुई थी उसका फोटो रिश्तेदारों को भी भेजा गया था दोनों परिवारों की आपसी सहमत से बच्चों की अदला-बदली की गई और मामले को शांत कराया गया
डॉ व पीएचसी प्रभारी रहते हैं गायब
जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि अक्सर डॉ व सीएससी प्रभारी अस्पताल में रहते ही नहीं है अस्पताल को नर्सेज व अन्य कर्मचारी ही संचालित करते हैं जिससे इस तरह की समस्याएं आए दिन आती रहती हैं फिलहाल यह गलतफहमी से हुई अदला-बदली आपसी बातचीत से बहाल हो गई और दोनों माओं को अपनी अपनीऔलादे प्राप्त हो गई