शिवली चौराहे पर भोलेनाथ का विशाल भण्डारा सम्पन्न
- भण्डारे में भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद
शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ नगर पंचायत के शिवली चौराहा पर आराधना ट्रेडर्स के मालिक एवं ढोढवापुर कोटेदार चन्द्र प्रकाश द्वारा सावन मास सोमवार के उपलक्ष्य में पूरी शिद्दत के साथ भोलेनाथ के विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। दोपहर 12 से शुरू हुआ भोलेनाथ का भण्डारा शाम 6 बजे तक चला। जिसमें पूण्य की लालसा भारी संख्या में आए श्रद्धालुओं को सब्जी ,पूड़ी, छोला,चना, हलवा बून्दी का प्रसाद वितरण किया गया। भण्डारे में पहुंचे शिवगढ़ ब्लाक प्रमुख कुंवर हनुमन्त प्रताप सिंह ने भण्डारे में पहुंचकर पूरी शिद्दत के साथ प्रसाद ग्रहण किया।
भण्डारे के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा लगाए जा रहे भोलेनाथ के जयकारों से आस-पास का माहौल गुंजायमान हो उठा। भण्डारे की आयोजक चंद्र प्रकाश ने भोलेनाथ की महिमा का बखान करते हुए भोलेनाथ की कृपा से भक्तों के हर बिगड़े काम बन जाते हैं। अवगढ़दानी भोलेनाथ बड़े दयालु और कृपालु हैं। जिनके स्मरण मात्र भक्तों के संकट दूर हो जाते हैं।
इस मौके पर रमेश साइकिल स्टोर के मालिक एवं समाजसेवी रमेश कुमार, ढोढ़वापुर प्रधान नरेंद्र सिंह उर्फ बबलू सिंह, कपिल देव, राममिलन, अविनाश कुमार, रामलल्लन, इंद्रपाल, कमल कुमार, विशाल सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी