शिवगढ़ की बालिका को स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर में प्रवेश मिलने से क्षेत्र में खुशी की लहर
- बालिका का मुंह मीठा कराकर किया खुशी का इजहार ! दी बधाई
शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के निधान खेड़ा गांव की रहने वाली स्टेट चैंपियन हॉकी खिलाड़ी मीना कुमारी को यूपी के वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर में प्रवेश मिलने से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। मीना कुमारी को अण्डर – 12 टीम के अन्तर्गत कक्षा 6 में प्रवेश मिला है। गौरतलब हो कि एसजीएफआई चैंपियन मीना कुमारी का इससे पूर्व अण्डर – 14 नेशनल टीम में भी चयन हुआ था। यूपी के इकलौते गर्ल्स स्पोर्ट्स कॉलेज में मीना कुमारी को प्रवेश मिलने उनकी पूरी टीम में खुशी की लहर दौड़ गई है। मीना कुमारी ने अपनी सफलता का श्रेय एनआईएस हॉकी कोच रमेश कुमार सहगल व परिजनों एवं साथी खिलाड़ियों को देते हुए सभी के प्रति आभार प्रकट किया है। मीना कुमारी के पिता गिरिधारी,पूर्व खेल शिक्षक रामनरेश मेहता, एनआईएस कोच रमेश कुमार सहगल, हॉकी खिलाड़ी महेश प्रताप लाल, असिस्टेंट प्रोफेसर डा.अश्वनी कुमार, राजबहादुर सिंह, मुकेश प्रताप, मोहम्मद इजहार, फैजान, रंजीत कुमार, सुरेंद्र कुमार,पुतान सिंह, रंजीत कुमार, सुरेंद्र कुमार, प्रियांशु रंजन, आंचल सोनी, स्वाति सिंह, रिमझिम, रिया सिंह, तुलसी, अनुष्का, कोमल, निष्कर्ष गुप्ता, सद्दाम हुसैन, मोहम्मद हनीफ, सुधीर अवस्थी, अजीत कुमार अबरार, इरफान, रमेश कुमार आदि लोगों ने मीना कुमारी का मुंह मीठा कराते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
रंग लाई एनआईएस कोच रमेश कुमार सहगल की मेहनत
एनआईएस कोच रमेश कुमार सहगल की मेहनत एक बार फिर रंग लाई। जिनकी कड़ी मेहनत के बल पर शिवगढ़ की छात्रा को स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर में प्रवेश मिला है। कर्तव्य के प्रति अडिग रहकर अपना फर्ज निभाने वाले कम्पोजिट विद्यालय कुम्हरावां के इंचार्ज प्रधानाध्यापक रमेश कुमार सहगल जो स्कूल के समय स्कूल में बच्चों को पढ़ाते हैं और शाम के समय खेल के मैदान में किशोर किशोरियों एवं युवाओं को नि:शुल्क हॉकी सिखाते हैं। यही नही जरूरतमंद बच्चों को आर्थिक मदद देने से भी तनिक नहीं हिचकते हैं। यह एक दो नहीं बल्कि पिछले 25 साल से लगातार संकल्पित होकर राष्ट्रीय खेल हॉकी की फुलवारी को सहेज रहे हैं। जिनकी मेहनत अब रंग लाने लगी है। जिनकी कड़ी मेहनत की बदौलत कई खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके हैं। जिनकी कड़ी मेहनत और खिलाड़ियों की लगन के बल पर 5 बालिकाओं का चयन अण्डर फोर्टीन नेशनल टीम में चयन होने के साथ ही निधानखेड़ा गांव की रहने वाली मीना कुमारी का चयन स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर में हुआ है। राष्ट्रीय खेल हॉकी को संरक्षण मिल सके जिसको रमेश कुमार सहगल अपने वेतन से खिलाड़ियों को स्टिक, बाल, यूनिफॉर्म समेत किट उपलब्ध कराते हैं।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी