गड्ढों में तब्दील भवानीगढ़-सूरजपुर सम्पर्क मार्ग दे रहा दुर्घटनाओं को दावत
शिवगढ़ द्वितीय से जि.पं.स.अंजली पासी ने की सड़क मरम्मत की मांग
वर्ष 2017- 18 में हुआ था सड़क का निर्माण
शिवगढ़,रायबरेली। पूरी तरह से जर्जर एवं गड्ढों में तब्दील हो चुका क्षेत्र का भवानीगढ़ – सूरजपुर सम्पर्क मार्ग लगातार दुर्घटनाओं को दावत दे रहा है जिसको लेकर ग्रामीणों में गहरा रोष व्याप्त है, जल्द ही सड़क की मरम्मत न होने पर ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी है। गौरतलब हो कि 7 किलोमीटर लम्बे क्षेत्र के भवानीगढ़-सूरजपुर सम्पर्क मार्ग का निर्माण वर्ष 2017-18 में पीएमजीएसवाई विभाग द्वारा कराया गया था। अधिकारियों एवं कार्यदाई संस्था के बीच बन्दरबांट के चलते कार्यदाई संस्था ने मनको को ताख पर रखकर सड़क निर्माण करा दिया था। जिसके चलते निर्माण के कुछ ही दिन बाद सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई थी। सड़क के बनने के बाद से पिछले 6 वर्षों में पीएमजीएसवाई विभाग द्वारा सिर्फ एक बार रश्म अदायगी के लिए सड़क की रिपेयरिंग कराई थी। पिछले कई वर्षों से ये सम्पर्क मार्ग पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील है इस सम्पर्क मार्ग पर साधन से चलना तो दूर की बात पैदल चलना भी दुश्वार हो रहा है। भवानीगढ़ – सूरजपुर सम्पर्क मार्ग बाराबंकी जनपद की सीमा से जुड़ा होने के कारण इस सम्पर्क मार्ग पर 24 सों घण्टे आवागमन रहता है। जिस पर आए दिन स्कूली छात्र-छात्राएं एवं राहगीर गिरकर दुर्घटना का शिकार होते रहते हैं। सड़क की रिपेयरिंग के लिए क्षेत्र के लोगों ने दर्जनों बार सम्बंधित अधिकारियों से शिकायत भी की किन्तु नतीजा शून्य रहा। भवानीगढ़ – सूरजपुर सम्पर्क मार्ग पीएमजीएसवाई से पीडब्लूडी विभाग को हस्तांतरित हुए लगभग एक वर्ष हो गया है किन्तु अभी तक पीडब्लूडी विभाग ने सड़क की रिपेयरिंग कराना मुनासिब नही समझा। जिसको लेकर क्षेत्र के लोगो में गहरा रोष व्याप्त है। समाजवादी पार्टी के शिवगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष भानु प्रकाश पटेल, कांग्रेस पार्टी के शिवगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष गौरव मिश्रा ने कहाकि यदि जल्द ही सड़क की रिपेयरिंग शुरू नहीं कराई गई तो पीडब्ल्यूडी विभाग के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। शिवगढ़ द्वितीय से कांग्रेस की जिला पंचायत सदस्य अंजली पासी ने कहा कि विकास का रास्ता सड़कों से होकर गांव तक जाता है, जब सड़के ही बदहाल हैं तो गांवों का विकास कैसे होगा, छात्र, युवा तथा व्यापारी तरक्की कैसे करेंगे। उन्होंने कहा कि सूबे की योगी सरकार में अदम गोडवी की ये पंक्तियां तुम्हारी नजरों में गांव का मौसम गुलाबी है, मगर ये दावे झूठे हैं, ये आंकड़े किताबी हैं चरितार्थ हो रही हैं।
7 किलोमीटर लम्बे भवानीगढ़- सूरजपुर सम्पर्क मार्ग को नवीनीकरण के लिए कार्य योजना में डाला गया है धन आवंटित होते ही नवीनीकरण शुरू करा दिया जाएगा।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी