विद्यापीठ के सभागार में आज होगा भाजयुमो का एक दिवसीय जिला प्रशिक्षण शिविर
रायबरेली। रायबरेली जिले की नवसृजित नगर पंचायत शिवगढ़ स्थित श्री बरखण्डी विद्यापीठ इण्टर कालेज शिवगढ़ के सभागार में आज 15 अक्टूबर दिन शनिवार को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा का एक दिवसीय जिला प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया जाएगा। जिसका उद्घाटन भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे एवं उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष पंकज सिंह उद्घाटन करेंगे। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष निखिल पांडेय, जिला महामंत्री नीरज उर्फ शिवेंद्र शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के एक दिवसीय जिला प्रशिक्षण वर्ग की समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। प्रशिक्षण शिविर में उद्घाटन सत्र का शुभारम्भ सुबह साढ़े 9 बजे से होना है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण सत्र में मुख्य रूप से युवा मोर्चा जिला कमेटी के सभी पदाधिकारी एवं कार्य समिति के सदस्य, जिले के सभी मण्डलों के मण्डल अध्यक्ष, महामंत्री उपस्थित रहेंगे। इस मौके पर शिवगढ़ भाजपा मंडल अध्यक्ष डा.जीबी सिंह, शिवगढ़ प्रधान संघ अध्यक्ष पवन सिंह, राजबहादुर सिंह, प्रवीण कुमार, शालू गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी










