Tragic death of three youths in road accident, one serious

जरा संभलकर चलना ये है भवानीगढ़-सूरजपुर सम्पर्क मार्ग

 

वर्ष 2017- 18 में हुआ था सड़क का निर्माण

शिवगढ़,रायबरेली : क्षेत्र का भवानीगढ़ – सूरजपुर सम्पर्क मार्ग पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो गया है जिस पर चलना दुश्वार हो रहा है। गौरतलब हो कि 7 किलोमीटर लम्बे क्षेत्र के भवानीगढ़-सूरजपुर सम्पर्क मार्ग का निर्माण वर्ष 2017-18 में पीएमजीएसवाई विभाग द्वारा कराया गया था। अधिकारियों एवं कार्यदाई संस्था के बीच बन्दरबांट के चलते कार्यदाई संस्था ने मनको को ताख पर रखकर सड़क निर्माण करा दिया था। जिसके चलते निर्माण के कुछ ही दिन बाद सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई थी। सड़क के बनने के बाद से पिछले 6 वर्षों में पीएमजीएसवाई विभाग द्वारा सिर्फ एक बार रश्म अदायगी के लिए रिपेयरिंग कराई थी।

पिछले कई वर्षों से ये सम्पर्क मार्ग पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील है इस सम्पर्क मार्ग पर साधन से चलना तो दूर की बात पैदल चलना भी दुश्वार हो रहा है। भवानीगढ़ – सूरजपुर सम्पर्क मार्ग बाराबंकी जनपद की सीमा से जुड़ा होने के कारण इस सम्पर्क मार्ग पर 24 सों घण्टे आवागमन रहता है। जिस पर आए दिन स्कूली छात्र-छात्राएं एवं राहगीर गिरकर दुर्घटना का शिकार होते रहते हैं। सड़क की रिपेयरिंग के लिए क्षेत्र के लोगों ने दर्जनों बार सम्बंधित अधिकारियों से शिकायत भी की किन्तु नतीजा शून्य रहा।

भवानीगढ़ – सूरजपुर सम्पर्क मार्ग पीएमजीएसवाई से पीडब्लूडी विभाग को हस्तांतरित हुए 8 माह से अधिक का समय बीत गया है किन्तु अभी तक सड़क की रिपेयरिंग नही हो सकी। जिसको लेकर क्षेत्र के लोगो में गहरा रोष व्याप्त है। पीडब्लूडी विभाग के जेई अमन यादव ने बताया कि 7 किलोमीटर लम्बे भवानीगढ़- सूरजपुर सम्पर्क मार्ग को पैच मरम्मत के लिए नम्बर 2023 में कार्ययोजना में डाला गया था। धन आवंटित न होने की वजह से अभी तक पैच मरम्मत का कार्य प्रारम्भ नहीं हो सका। धन आवंटित होते ही रिपेयरिंग कार्य प्रारम्भ करा दिया जाएगा।

यह भी पढ़े :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *