Saturday, December 2, 2023
Homeउत्तर प्रदेशबीडीओ ने गोआश्रय केन्द्र एवं विद्यालयों का किया निरीक्षण

बीडीओ ने गोआश्रय केन्द्र एवं विद्यालयों का किया निरीक्षण

  • निरीक्षण में देखी कायाकल्प की जमीनी हकीकत

शिवगढ़,रायबरेली। खण्ड विकास ने विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर विद्यालय में कराए गए कायाकल्प की गुणवत्ता देखी एवं गोआश्रय केंद्र बैंती का निरीक्षण कर भूसे, पानी एवं रखरखाव का जायजा लिया। बुधवार को शिवगढ़ खण्ड विकास अधिकारी साबिर अनवर ने क्षेत्र के ग्राम पंचायत चितवनियां में प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण कर कराए गए कायाकल्प का बारीकी से निरीक्षण किया एवं पढ़ाई की गुणवत्ता देखी।

इसके साथ ही क्षेत्र के बैंती में गोआश्रय स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संरक्षित 201 गोवंशो में 2 गोवंश बीमार मिले, जिनके उपचार के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि विद्यालयों के निरीक्षण में कायाकल्प पैरामीटर पर अच्छा पाया गया है। बच्चों से पूछने पर पढ़ाई अच्छी पाई गई। उन्होंने बताया कि गौ आश्रय केंद्र बैंती में रख रखाव के लिए 4 केयरटेकर रखे गए हैं जिन्हें सितम्बर माह तक मानदेय का भुगतान किया जा चुका है।

शेष मानदेय का भुगतान कराने के लिए सचिव को निर्देश दिए गए हैं। गौशाला में पर्याप्त मात्रा में भूसा एवं पशु आहार मौजूद है हरा चारा बुवाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। निरीक्षण के दौरान प्रधान प्रतिनिधि जानकीशरण जायसवाल, चंद्रिका प्रसाद वर्मा, ग्राम पंचायत सचिव मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments