बाराबंकी : स्टेट बैंक ने दिया कस्तूरबा विद्यालय को स्मार्ट क्लॉस की सौग़ात
रिपोर्ट – मुन्ना सिंह
बाराबंकी : कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय हैदर गढ़ बाराबंकी में राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ के निर्देश पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग से विद्यालय में बालिकाओं के शिक्षण एवं उनके ज्ञान को मॉडर्न तकनीक द्वारा बढ़ाने के लिए स्मार्ट क्लास प्रदान की गई है जिसका उद्घाटन ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी नवाब वर्मा, बैंक मैनेजर ,ऋषभ सिंह, नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी हैदर गढ़ रविंद्र मोहन, सीडीपीओ हसन जैदी एवं उज्जवल लाल जिला समन्वयक बालिका शिक्षा तथा समस्त केजीबीवी के शिक्षक गण की उपस्थिति में स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया गया।
स्मार्ट क्लॉस को उपयोगी बताते हुए बैंक मैनेजर ऋषभ सिंह ने बताया कि ग़रीब परिवार के बच्चों को स्मार्ट क्लॉस मुहैया नहीं हो है जिसके लिए स्टेट बैंक ने सभी कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में इसकी व्यवस्था करी है जिससे कि ग़रीब वर्ग के बच्चे तकनीक का ज्ञान भी शिक्षा के साथ प्राप्त कर सकें । आज के युग में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है।