उदयपुर हत्याकांड का विरोध करने पर बजरंग दल कार्यकर्ता को मिली धमकी

राजस्थान के उदयपुर भाजपा से निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा का समर्थन करने से आहत दो कट्टरपंथियों से टेलर कन्हैया लाल की बर्बरता से गला काटकर हत्या कर दी थी। कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद जिले में हालात अब धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। हालांकि विरोध प्रदर्शन जारी है लेकिन अब इस बीच बजरंग दल के एक कार्यकर्ता को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ताओं ने उदयपुर जघन्य हत्याकांड को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था, जिसके बाद इस कार्यकर्ता को धमकी दी गई है।

बजरंग दल के कार्यकर्ता को मिली जान की धमकी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चुरू जिले के राजगढ़ तहसील के गांव सरदारपुरा में रहने वाले प्रवीण कुमार को यह धमकी दी गई है। प्रवीण कुमार के बारे में बताया जा रहा है कि वो बजरंग दल के सक्रिय सदस्य हैं। बता दें कि धमकी दिये जाने की खबर सामने आने के बाद यहां पुलिस-प्रशासन के बीच हड़कंप मच गया है। आननफानन में प्रवीण कुमार को पुलिस की तरफ से सुरक्षा मुहैया कराई गई है।

खुद को बताया गैंग का सदस्य

प्रवीण कुमार ने थाने में अपनी शिकायत भी दर्ज करवाई है। साथ ही उन्होंने बताया है कि उदयपुर मर्डर केस के विरोध में बीते 1 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने मिलकर चूरू में शहर बंद का ऐलान किया था। वहीं प्रवीण का कहना है कि फोन पर उन्हें धमकी देने वाले ने अपना नाम कालू बताया है। कालू ने यह भी बताया था कि वो संपत नेहरा गैंग का सदस्य है।

क्या मिली कार्यकर्ता को धमकी

प्रवीण के अनुसार फोन करने वाले कथित शख्स कालू ने उनसे कहा है कि ‘तू बाजार बंद करवाने वाला कौन है, तूने कैसे बाजार बंद करवाया। तुझ गोली मारूंगा।’ अब इस मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है। यहां के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सादुलपुर अशोक कुमार बुटोलिया ने पुलिस को जांच के आदेश दिये हैं। बता दें कि अब पुलिस फोन नंबर के जरिए धमकी देने वाले तक पहुंचने की कोशिश में लगी है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *