ज्ञानवापी मस्जिद में कोई शिवलिंग नहीं मिला, बाबरी मस्जिद भी छीनी गयी है- औवैसी
एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का कहना है कि मंहगायी और बेरोजगारी से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा ज्ञानवापी का मुद्दा लेकर आयी है। उन्होंने कहा कि बाबरी मस्जिद हमसे छीनी गयी लेकिन अब ज्ञानवापी में ऐसा नहीं हो पाएगा।
मंहगायी और बेरोजगारी से ध्यान हटाने के लिए भाजपा इस तरह के मुद्दे लाती है
ओवैसी ने आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद में कोई शिवलिंग नहीं मिला है। जो है वो 400 साल पुराना फव्वारा है। ज्ञानवापी मस्जिद के वुजूखाने के पास सर्वे में शिवलिंग मिलने की बात कही जा रही है।
इसको लेकर विवाद है। हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा कि अगर मुस्लिम पक्ष शिवलिंग को फव्वारा बता रहे है तो इसे चलाकर दिखाए। हालांकि वहीं ओवैसी का कहना है कि हमको सुप्रीम कोर्ट से इंसाफ की उम्मीद है।
ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे कराने के वाराणसी कोर्ट के फैसले पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि वाराणसी कोर्ट का फैसला गलत है। 1991 एक्ट के तहत कानून का उल्लंघन हुआ है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट से हमें इंसाफ की उम्मीद है और हमे भरोसा है कि अदालत इस मामले पर स्टे लगाकर अन्याय को रोकेगी। ओवैसी ने कहा कि यह सारा ड्र्रामा भारतीय जनता पार्टी ने रचा है। इसका जवाब जनता भी उनको देगी।