श्री रामचरित मानस चर्चा के भक्ति रस में डूबी बाबा प्रेमदास कुटी
मानस मर्मज्ञ अजय शास्त्री, रामेश्वर द्विवेदी प्रलयंकर ने बताया मानस का मर्म
ब्रह्मलीन बाबा प्रेम दास जी की कुटी पर 10 दिवसीय श्री रामचरितमानस सम्मेलन व महायज्ञ का दूसरा दिन
बाराबंकी : हैदरगढ़ ब्रह्मलीन बाबा प्रेमदास जी की कुटी पर आयोजित 10 दिवसीय श्री रामचरितमानस सम्मेलन व महायज्ञ कार्यक्रम में श्री रामचरितमानस की चर्चा का भक्ति रस बरस रहा है। जिसमें महंत बाबा लालता दास जी के संयोजन में आयोजित उपरोक्त कार्यक्रम के सानिध्य में भक्तजन भक्ति से अभिभूत नजर आ रहे हैं।
इस मौके पर मानस सम्मेलन में मानस मर्मज्ञ अजय शास्त्री ने बताया कि श्री रामचरितमानस सभी पुराणों का महारस है। जिसका सनिध्ध्य पाकर के मनुष्य का जीवन सफल हो जाता है। उन्होंने कहा कि आज आवश्यकता इस बात की है कि हम श्री रामचरितमानस महाग्रंथ में बताए गए सिद्धांतों को अपने जीवन में उतारे। उन्होंने बताया की श्री रामचरितमानस में मनुष्य जीवन कैसे जिए, इसका अत्यंत मनोहारी एवं उत्कृष्ट वर्णन किया गया है। शास्त्री ने कहा कि यह चिंतन का विषय है कि आज हम सनातन परंपरा से विमुख होकर गलत पथ पर अग्रसर हो चुके हैं। आवश्यकता इस बात की है कि हम सनातन परंपरा को मजबूती से आत्मसात करें। राष्ट्रीय कवि एवं मानस मर्मज्ञ रामेश्वर द्विवेदी प्रलयंकर ने कहा कि श्री रामचरितमानस पूरे विश्व को मर्यादित जीवन जीने का मार्गदर्शन देती है। इसकी प्रत्येक चौपाई अपने आप में महामंत्र है। अब यह हम पर है कि हम इस महाग्रंथ से कैसे शिक्षा ग्रहण कर पाते हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी को भारतीय संस्कृति एवं सनातन संस्कृति का पालन करना चाहिए ।विदेशी संस्कृति से स्वयं बचते हुए अपने बच्चों को भी इससे बचाने का संकल्प लेना चाहिए। इस मौके पर अमेठी से आए हुए आचार्य देवी प्रसाद पांडे सहित अन्य विद्वानों ने भी मानस सम्मेलन में अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
10 दिवसीय श्री रामचरितमानस सम्मेलन में आने वाले भक्तों ने महंत 108 बाबा श्री लालता दास जी महाराज का दर्शन करके उनका आशीर्वाद भी प्राप्त किया।मानस सम्मेलन में प्रमुख रूप से बाबा श्री राम तीरथ दास जी महाराज, उत्तराधिकारी महंत अखिलेश्वर दास जी महाराज, पुजारी जी, पंडित श्याम सुंदर मिश्रा, सौरभ मिश्रा, दिनेश कुमार, हनुमान विश्वकर्मा ,रोहित कुमार, जितेंद्र कुमार ,राम नरेश वैश्य, पंडित गोकरन तिवारी, राकेश चौहान,राम यस शर्मा, अमित शुक्ला,प्रसिद्ध आचार्य अभय त्रिपाठी, महेंद्र कुमार मिश्रा, सच्चिदानंद मिश्रा, राकेश कुमार आशुतोष कुमार, कमल तिवारी, संतोष कुमार सहित सैकड़ो भक्तजन उपस्थित थे।