Attention ! Be careful, this is Shivli intersection of Shivgarh Nagar Panchayat.

सावधान ! जरा संभल कर चलना ये है शिवगढ़ नगर पंचायत का शिवली चौराहा

जल निकास के अभाव में गड्ढों में तब्दील हुआ बेड़ारु रोड़

 

गड्ढों में तब्दील सड़क दे रही हैं दुर्घटनाओं को दावत

शिवगढ़,रायबरेली। जरा संभल कर चलना ये है नवसृजित शिवगढ़ नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 7 का बेड़ारु रोड़। जल निकास के अभाव में शिवली चौराहे का बेड़ारु रोड़ फिर से गड्ढों एवं जलाशय में तब्दील हो गया है। जिसमें आए दिन स्कूली छात्र-छात्राएं एवं राहगीरों का गिरकर चोटिल होना बिल्कुल आम बात हो गई है।

विदित हो पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा 2 वर्ष पूर्व शिवगढ़ – बेड़ारु रोड का निर्माण कराया गया था। सड़क के निर्माण के समय ही जल निकास के लिए पक्की नाली बनाई गई थी किन्तु एक तरफ बांदा-बहराइच हाईवे, दूसरी तरफ शिवगढ़ रजबहा होने के कारण नाली को किसी जल निकास के नाले से नहीं जोड़ा गया था।

जल निकास न होने से भवानीगढ़ चौराहे पर रोड क्षतिग्रस्त होकर गड्ढों में तब्दील हो गई है, हल्की बारिश होते ही गड्ढों में पानी भरने से रोड़ जलाशय में तब्दील हो जाती है, जिससे गड्ढों की गहराई का अंदाजा न लगने से दुर्घटनाएं और बढ़ जाती हैं। शिवली चौराहा ,भवानीगढ़ चौराहा क्षेत्र का प्रमुख व्यापारिक केंद्र होने के चलते इस सम्पर्क मार्ग पर 24 सों घण्टे राहगीरों का आवागमन रहता है।

सड़क पर दूषित पानी जमा होने से व्यापारियों एवं ग्राहकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर नगर पंचायत के लोगों में जिम्मेदार अधिकारियों के प्रति गहरा रोष व्याप्त है।

जल्द ही समस्या का समाधान न होने पर नगर पंचायत के लोगों एवं व्यापारियों ने आन्दोलन की चेतावनी दी है। नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 4 से सभासद उमेश कुमार ने बताया कि सड़क पर जलभराव होने से सांस लेना दूभर हो रहा है। मजबूरी में दुकानदारों, ग्राहकों एवं राहगीरों को इसी दूषित पानी से होकर आना-जाना पड़ता है। सभासद उमेश कुमार,जिला पंचायत सदस्य अंजली पासी तथा व्यापारियों एवं क्षेत्रीय ग्रामीणों ने सड़क मरम्मत की मांग की है।

पीडब्लूडी विभाग ने डेढ़ माह पहले ही भराए थे गड्ढे

पीडब्लूडी विभाग ने डेढ़ माह पहले जल निकास की वैकल्पिक व्यवस्था करके गड्ढों को भरा दिया था। ओवरलोड एवं बारिश में जल भराव के चलते रोड धसने से फिर से गड्ढे हो गए हैं जिससे हल्की बारिश होते ही सड़क पर जल भराव हो जाता है। गड्ढों के चलते टैक्सी तथा ई-रिक्शा पलटने का हमेशा डर बना रहता है। पीडब्लूडी विभाग के जेई अमन यादव ने बताया कि बारिश के चलते इस समय सभी गिट्टी प्लांट बन्द है, समस्या के समाधान के लिए तत्काल प्रभाव से पत्थर डलवाकर गड्ढों को भरवाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *