अशोक वानखेड़े ने शिंदे को बताया OTP,बोले- कांग्रेस और NCP में आउटगोइंग नहीं
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर एकनाथ शिंदे ने शपथ ले ली है। लेकिन महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम की चर्चा अभी भी जारी है। एकनाथ शिंदे ने विधानसभा में विश्वास मत भी हासिल कर लिया और कई फैसले भी ले लिए। एकनाथ शिंदे ने कहा है कि सरकार पूरे ढाई साल चलेगी और 2024 में भी साथ रहेंगे। वहीं वरिष्ठ पत्रकार अशोक वानखेड़े ने एक टीवी बहस पर शिंदे को बीजेपी का ओटीपी करार दिया।
समाचार चैनल न्यूज़ 24 पर महाराष्ट्र के घटनाक्रम को लेकर बहस चल रही थी और बहस में बीजेपी, शिवसेना के प्रवक्ता और वरिष्ठ पत्रकार अशोक वानखेड़े भी मौजूद थे। बहस के दौरान अशोक वानखेड़े ने कहा, “जिस दिन महा विकास अघाड़ी की सरकार बनी थी, उसके अगले दिन से देवेन्द्र फडणवीस बोल रहे थे कि ये सरकार गिर रही है, नारायण राणे डंके की चोट पर बोल रहे थे कि सरकार गिर रही है।”
अशोक वानखेड़े ने आगे कहा, “वैसे ही अब ये (महा विकास अघाड़ी) बोल रहे कि सरकार गिर रही है लेकिन इनके पास आंकड़े नहीं हैं, पैसे खर्च करने वाला कोई नहीं है। इनके पास एजेंसियां नहीं हैं। तीनों पार्टियों के पास इनकमिंग है, आउटगोइंग नहीं है। इसलिए ये सरकार नहीं गिरेगी। महा विकास अघाड़ी भी सत्ता के लिए बनी थी और ये सरकार भी सत्ता के लिए बनी है। तीन अखाड़ों में लड़ाई उद्धव ठाकरे को अकेले लड़नी होगी।”
अशोक वानखेड़े ने कहा, “एकनाथ शिंदे के पास आउटगोइंग है और वो अपने विधायकों के काम करेंगे। शिंदे को पैसा खर्च करना और कमाना आता है। विधायकों के काम भी होंगे, ट्रांसफर पोस्टिंग भी होगी , क्षेत्र के लिए भी पैसे मिलेंगे और विधायकों को भी पैसे मिलेंगे। सबको पता है कि सब विधायक मंत्री नहीं बन सकते। सबसे पहले महाराष्ट्र में शरद पवार ने तोड़फोड़ कर सरकार बनाई थी।