नगर पंचायत सलोन के सभासद अशफाक ने तहसील दिवस मे लगाई गुहार
रिपोर्टर:- निशांत सिंह
सलोन / रायबरेली:- सलोन नगर पंचायत के सभासद की जनहित सोच को देखकर हर कोई सराहना करने से नहीं चूका तो वहीं नगर पंचायत के जिम्मेदारों कि जमकर आलोचना भी हुई दरअसल पूरा मामला सलोन नगर पंचायत के चौधराना वार्ड नंबर 9 का है जहां के निवासी सभासद मोहम्मद अशफाक ने शनिवार को समाधान दिवस मे शिकायती पत्र देते हुए बताया कि हमारे वार्ड में लगे इंडिया मार्का नल काफी पुराना लगा था. जिसे नगर पंचायत द्वारा रिबोर करवाने के बाद भी नल से कचरा युक्त पानी आ रहा है सभासद अशफाक ने बताया कि कई बार मामले कि जिम्मेदारों से शिकायत भी किये पर आज तक समस्या का समाधान नही हो सका लोग कचरा युक्त पानी पीने को मजबूर है जिससे सिर पर बीमारी का एक बड़ा खतरा मंडरा रहा है यदि इस समस्या पर कार्यवाही नही हुई तो एक बड़ी बीमारी आ सकती है बताया कि समाधान दिवस में शिकायत पत्र दे दिया गया है यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उच्च स्तर पर शिकायत की जाएगी।