हलवाई, बढ़ई व दर्जी छः दिवसीय प्रशिक्षण एवं टूलकिट के लिए करे ऑनलाइन आवेदन
रायबरेली 22 अप्रैल, 2022 : प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना जनपद में लागू है। वित्तीयवर्ष 2022-23 हेतु जनपद को पारम्परिक कारीगरों जैसे-हलवाई, बढ़ई, दर्जी को प्रशिक्षण एवं टूलकिट प्रदान किये जाने हेतु विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत तीनों ट्रेडो में कुल 350 अभ्यर्थियों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसमें छः दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है। उक्त ट्रेडों में छः दिवसीय प्रशिक्षण हेतु आवेदनपत्र ऑनलाइन वेबसाइट पर आमंत्रित किये जा रहें हैं।
उपायुक्त उद्योग नेहा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि उक्त योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु उद्यमियों का आह्वान किया जाता है, कि 18 वर्ष या उससे अधिक आयु पूर्ण करने वाले कारीगर/दस्तकार योजनान्तर्गत मात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन ही मान्य होगें। आवेदन पत्र मैन्यूली स्वीकार नहीं किये जायेंगें। इच्छुक आवेदक भारत सरकार की वेबसाइट -www.diupmsme.upsdc.gov.in पर आनलाइन अधिक से अधिक संख्या में आवेदन कर इस योजना का लाभ उठायें। योजना की विस्तृत जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, सिविल लाइन्स, रायबरेली से सम्पर्क किया जा सकता है।