आम जनता पर महंगाई का एक और वार, खाना बनाना हो गया और भी महंगा
महंगाई की मार झेल रहे देशवासियों को आज सुबह सवेरे एक झटका और लगा है। ये झटका रसोई गैस की कीमतों का है। यानी एक बार फिर से रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 3.50 रुपए सिलेंडर और कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 8 रुपए की बढोतरी की गई है। इसी के साथ देश में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1,005 रुपए के पास पहुंच गई है। रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी ऐसे समय में हुई है जब देश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से लोग पहले से ही परेशान हैं।
बता दें कि इससे पहले 7 मार्च को घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ाई गई थी उस दिन 14.2 किलोग्राम वाली घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में ₹50 की वृद्धि के बाद घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत ₹1000 के पार हो गई थी आज की बढ़ोतरी के बाद अब गैस सिलेंडर की कीमत ₹1000 हो गई है।