ग्राम प्रधान द्वारा वार्षिक परीक्षाफल का वितरण किया गया
निशांत सिंह /छतोह,रायबरेली : आज दिनाँक 30/03/2024 को प्राथमिक विद्यालय हरीरामपुर टिर्रा में बच्चों को वार्षिक परीक्षाफल वितरण ग्राम प्रधान राजाराम यादव की उपस्थिति में किया गया । कक्षा 5 में क्रमशः साक्षी प्रथम, अंशिका द्वितीय, अंशिका यादव तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 4 में अस्वनी तिवारी प्रथम, संदीप द्वितीय, आशना तृतीय स्थान प्राप्त किया।कक्षा 3 में खुशी प्रथम, रूही द्वितीय, सुमित तृतीय स्थान प्राप्त किया ।कक्षा 2 में लकी प्रथम, ऋषभ द्वितीय, रानी तृतीय स्थान प्राप्त किया कक्षा 1 में सोनम प्रथम, ऋषि द्वितीय, रितिका तृतीय स्थान प्राप्त किया सभी बच्चों को विद्यालय की तरफ से जमैट्री बॉक्स, कॉपी देकर सम्मानित किया किया गया ।कार्यक्रम में विद्यालय के इंचार्ज कृष्ण कुमार,सुनील कुमार निर्मल स0अ0,शिव कुमार त्रिपाठी,पवन कुमार,सावित्री देवी सहायिका,गंगा देवी,फूल कली रसोइयां सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।