Annaprashan ceremony was organized in the Haidergarh Block Auditorium under the Child Development Project.

बाल विकास परियोजना अंतर्गत हैदरगढ़ ब्लॉक सभागार में अन्नप्राशन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

बाराबंकी : बाल विकास परियोजना अंतर्गत हैदरगढ़ ब्लॉक सभागार में अन्नप्राशन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका नेतृत्व बाल विकास परियोजना अधिकारी आराधना यादव त्रिवेदीगंज प्रभारी हैदरगढ़ ने किया 6 माह के बच्चों का अन्नप्राशन कार्यक्रम अंसारी परिक्षेत्र चौबीसी परिक्षेत्र के लाभार्थियों को खीर खिलाकर कराया। उपरोक्त कार्यक्रम में विकासखंड कार्यालय के आनंद कुमार सिंह एडीओ व मोहित चतुर्वेदी आईएसबी विजय कुमार सिंह एडीओ कोऑपरेटिव , ज्ञानेंद्र कुमार एडीओ ऐजी विजय कुमार सिंह तथा विक्रम सिंह प्रधान प्रतिनिधि सिंधियावां ने अन्नप्राशन कार्यक्रम में शामिल हुए। आनंद कुमार सिंह एडीओ ने अन्नप्राशन संस्कार का महत्व वैदिक रीति रिवाज के अंतर्गत कितना प्रभावशाली है मार्मिक ढंग से बताया। बाल विकास परियोजना से मुख्य सेविका के रूप में अनुपम श्रीवास्तव सुमन वर्मा सीमा सचान आरती सुमन आशा रानी अंजना चौधरी तथा विनय मिश्रा कनिष्ठ सहायक आदि एवं अंसारी परिक्षेत्र व चौबीसी परिक्षेत्र की आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां मौजूद रही। कार्यक्रम के अंत में बाल विकास परियोजना अधिकारी आराधना यादव ने बताया कि 6 महीने तक बच्चा मां का दूध पीता है लेकिन उसके बाद मानसिक शारीरिक विकास के लिए अन्नप्राशन संस्कार किया जाता है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *