आंगनबाड़ी केंद्र न खुलने से नाराज लाभार्थियों ने किया प्रदर्शन

शिवगढ़,रायबरेली। बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केंद्र निबडवल के नियमित न खुलने से लाभार्थियों एवं उनके परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा आक्रोशित लाभार्थियों एवं उनके परिजनों ने आंगनबाड़ी केंद्र के सामने खड़े होकर बाल विकास पुष्टाहार विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कार्यवाही की मांग की। प्रदर्शन कर रही सर्वेश कुमारी, माधुरी, शीलू, जगदीश ने बताया कि प्राथमिक निबडवल परिसर में बना आंगनबाड़ी केंद्र निबडवल पिछले कई महीने से बंद पड़ा है। आंगनबाड़ी कार्यकत्री उमा देवी यहां पढ़ाने नही आती हैं।

आंगनबाड़ी केंद्र में हमेशा ताला लगा रहता है। जिसकी संबंधित अधिकारियों से कई बार शिकायत भी की गई किंतु किसी ने ध्यान नहीं दिया। शीलू ने बताया कि आंगनवाड़ी केंद्र में उनके दो बच्चे पढ़ते हैं। पिछले कई महीने से आंगनवाड़ी केंद्र केन्द्र बन्द पड़ा है जिसके कारण आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने वाले उनके और गांव के बच्चों का भविष्य बर्बाद हो रहा। जिन्होंने यह भी आरोप लगाया कि समय पर राशन नहीं दिया जाता है।

विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत के चलते आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा हमेशा मनमानी की जाती हैं। सीडीपीओ सुशीला देवी का कहना कि इससे पहले उन्हें कभी शिकायत नहीं मिली जांच की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *