मनरेगा सामग्री का भुगतान न होने से फूटा ग्राम प्रधानों का गुस्सा
- आक्रोशित ग्राम प्रधानों ने बीडीओ के कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन।
- मनरेगा सामग्री का भुगतान न होने तक दी मनरेगा कार्य बहिष्कार की चेतावनी।
शिवगढ़,रायबरेली। पिछले 10 माह से मनरेगा सामग्री का भुगतान न होने से आक्रोशित दर्जनों ग्राम प्रधानों ने प्रधान संघ अध्यक्ष पवन सिंह, प्रधान संघ संरक्षक राजकुमार की अगुवाई में शिवगढ़ ब्लॉक प्रांगण में इकट्ठे होकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
मनरेगा सामग्री का भुगतान न होने तक ग्राम प्रधानों ने मनरेगा कार्य का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है। सोमवार को पूर्वाहन 11 बजे शिवगढ़ ब्लॉक प्रांगण में प्रधान संघ अध्यक्ष पवन सिंह व प्रधान संघ संरक्षक राजकुमार सिंह की अगुवाई में भारी संख्या में ग्राम प्रधान और प्रधान प्रतिनिधि पहुंच गये जिन्होंने ब्लॉक सभागार में बैठक कर सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि जब तक मनरेगा सामग्री का भुगतान नहीं हो जाता तब तक कोई ग्राम प्रधान मनरेगा कार्य नहीं कराएगा।
जिसके पश्चात ग्राम प्रधानों ने खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्राम प्रधानों ने मनरेगा सामग्री का तत्काल प्रभाव से भुगतान कराए जाने एवं लंबे समय से ब्लॉक में तैनात एपीओ मनरेगा और कंप्यूटर ऑपरेटर को हटाए जाने की मांग करते हुए खण्ड विकास अधिकारी शिवकुमार को ज्ञापन सौंपा। प्रधान संघ अध्यक्ष पवन सिंह ने बताया कि शिवगढ़ ही एकलौता ऐसा ब्लॉक है। जहां 10 माह से अधिक समय हो गया है अभी तक मनरेगा सामग्री का भुगतान नहीं हुआ है।
कुछ दिन पहले एक ही फार्म के नाम पर ब्लॉक के कर्मचारियों के द्वारा कुछ ग्राम पंचायतों का भुगतान किया गया। उन्होंने कहा ऐसे भ्रष्ट कर्मचारियों पर कार्रवाई होना चाहिए और जब तक मनरेगा द्वारा कराए गए कार्यों का भुगतान नहीं होगा तब तक हम लोग मनरेगा के कार्यों का बहिष्कार करेंगे।
इस मौके पर गोविंदपुर ग्राम प्रधान राजकुमार सिंह, ढोढ़वापुर प्रधान नरेंद्र सिंह, राहुल सिंह, रमेश कुमार मौर्या, रामभजन सिंह, अशर्फीलाल अनिल कुमार वर्मा मनोज कुमार त्रिवेदी ,विष्णु कुमार गोस्वामी ,दुर्गेश बहादुर,शिवेंद्र सिंह, उमाशिव प्रजापति, प्रदीप सिंह, राजकुमार यादव, सुनील सिंह, कमलेश कुमार, रमाशंकर, रिंकू सिंह, विनोद कुमार, जानकी शरण जायसवाल, विकास वर्मा, राकेश कुमार यादव सहित 37 ग्राम प्रधान मौजूद रहे। खण्ड विकास अधिकारी शिवकुमार ने बताया कि ग्राम पंचायतों में मनरेगा सामग्री का पैसा न जाने के कारण प्रधानों ने संयुक्त ज्ञापन दिया है जल्द ही अधिकारियों से बात कर 15 अगस्त के पहले मनरेगा का भुगतान करा दिया जाएगा।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी