अमेठी : विमानन विश्वविद्यालय में हिंदी पखवाड़ा संपन्न
अमेठी : राजीव गांधी राष्ट्रीय विमानन विश्वविद्यालय फुरसतगंज अमेठी (विमानन मंत्रालय) में हिंदी पखवाड़ा समारोह धूमधाम से मनाया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में देवास्त्रा टैक्टिकल सलूसंस के व्यवसायिक भाषा सलाहकार डॉ संतलाल थे। समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति जी०के० चौकियाल ने किया। समारोह का संचालन श्रेयस पांडे और अक्षिता चौहान ने संयुक्त रूप से किया।
हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता, सुलेख गायन, काव्य पाठ, टिप्पण लेखन आदि प्रतियोगिताएं हुई और सर्वोच्च स्थान प्राप्त छात्रों को मुख्य अतिथि डॉ संतलाल ने पुरस्कार प्रदान किया। भाषण में- भास्कर त्यागी, जागृति पांडा, निबंध में- दिव्या चौधरी, शौर्य प्रताप सिंह, वाद विवाद में- विनोद, अक्षिता चौहान, देवानंद तथा कर्मचारियों की टिप्पण लेखन प्रतियोगिता में शीतला प्रसाद अभिलाष ने पुरस्कार प्राप्त किया। मुख्य अतिथि डॉ संतलाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि हिंदी हमारे जन जीवन से जुड़ी भाषा है।
इस विश्वविद्यालय में यद्यपि पढ़ाई का माध्यम अंग्रेजी है लेकिन हिंदी के प्रति विद्यार्थियों/प्रशुक्षुओं में जागरूकता अपनी भाषा के प्रति लगाव का परिचायक है। संपर्क भाषा के रूप में हिंदी पूरे देश की भाषा है। हमें इसे व्यवहार में लाने की आवश्यकता है। समारोह को जी०के० चौकियाल, संजीव बहल ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर डॉ संभव सिंह, राजीव जोशी, वेंकट विलास, मनीष, विशाल, शीतला प्रसाद आदि उपस्थित थे। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ।यह केंद्रीय विश्वविद्यालय विमानन मंत्रालय भारत सरकार से संचालित है, जहाँ पायलटों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।