Amethi Family Murder: Chandan, the main accused in the Dalit teacher family murder case in Amethi, arrested, 4 were shot dead.

Amethi Family Murder: अमेठी में दलित शिक्षक परिवार हत्याकांड का मुख्य आरोपी चंदन गिरफ्तार, 4 की गोली मारकर हुई थी हत्या

अमेठी : यूपी के अमेठी में दलित टीचर के पूरे परिवार को खत्म करने वाले आरोपी चंदन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है . वहीं पूर्व सांसद स्मृति ईरानी ने टीचर के पिता से बात करके सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक दलित सरकारी टीचर और उसके परिवार की हत्या का मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी चंदन वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. गुरुवार को हुए हत्याकांड के मामले में पुलिस अब आरोपी चंदन से पूछताछ कर रही है. मुख्य आरोपी चंदन को एसटीएफ और स्थानीय पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में पकड़ा है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी के बाद पुलिस के सामने चंदन ने अपने गुनाह कबूल कर लिया है.

यूपी के अमेठी के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार को दलित सरकारी टीचर सुनील भारती उनकी पत्नी पूनम और उनके दो बच्चों की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई. इस मामले में जांच के बाद पुलिस को एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के बारे में पता चला है जिसके बाद चंदन नाम के शख्स का नाम सामने आया. पुलिस ने हत्या को अंजाम देने वाले दो लोगों में से एक को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने जांच करते हुए अब मुख्य आरोपी चंदन वर्मा को गिरफ्तार किया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी से पूछताछ चल रही है. चंदन ने पुलिस के सामने अपने गुनाह भी कबूल कर लिए हैं.

सियासी गलियारों तक गूंज

मृतक शिक्षक और पूरे परिवार की हत्या का मामला अमेठी के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के अहोरवा भवानी चौराहे का है. बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी मृतक के पिता के पास शुक्रवार को पहुंचे और मुजरिमों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया. उन्होंने पूर्व सांसद स्मृति ईरानी को कॉल किया और मृतक सुनील के पिता से बात कराई. फोन पर बात करते हुए स्मृति ईरानी ने दलित टीचर के पिता से कहा है कि वह उनके साथ हैं. उन्होंने सुनील के पिता को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही और उनके परिवार के लिए हरसंभव मदद दिलाने की बात भी कही.

क्या था मामला

पुलिस ने इस हत्याकांड के बारे में 24 घंटे के अंदर ही बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने बताया है कि इस हत्याकांड के पीछे एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर का मामला सामने आया है. दलित सरकारी टीचर सुनील भारती की पत्नी पूनम का चंदन नाम के शख्स के साथ अवैध संबंध था. दोनों लंबे वक्त से एक दूसरे को जानते थे. कुछ दिन पहले ही सुनील ने पूनम और चंदन को एक साथ पकड़ लिया था. इसी के बाद सुनील ने पूनम पर चंदन को छोड़ देने का दबाव बनाया और मारपीट की.

सदमे में परिवार

पति के दबाव में आकर पूनम ने चंदन के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई थी. वहीं चंदन किसी भी हाल में पूनम से अपने रिश्ते तोड़ना नहीं चाहता था. पूनम के एफआईआर कराने से चंदन और भी ज्यादा भड़क उठा. जिसके बाद उसने दो लोगों से सुनील के पूरे परिवार की हत्या करवा दी. एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या के बाद से ही पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं उनका पूरा परिवार इस वक्त सदमे में है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *