अमेठी के साथ इस बार रायबरेली में भी खिलाना है कमल : आर्यन अग्निहोत्री
- लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की बैठक सम्पन्न
शिवगढ़,रायबरेली। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर शिवगढ़ ब्लाक सभागार में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक सम्पन्न हुई। गुरुवार को ब्लॉक सभागार में आयोजित भारतीय जनता पार्टी के जिला विस्तारक आर्यन अग्निहोत्री की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की बैठक सम्पन्न हुई।
इस बैठक का मूल एजेंडा रायबरेली जनपद में लोकसभा चुनाव को लेकर कैसे पार्टी को जीत मिले उसको लेकर कार्यकर्ताओं ने मंथन किया। जिले से आए आर्यन अग्निहोत्री ने कार्यकर्ताओं में उर्जा भरते हुए कहा कि 2024 में फिर भाजपा की सरकार बननी तंय है।
अमेठी के साथ-साथ रायबरेली की सीट भी भाजपा को जितनी है इसलिए सभी कार्यकर्ताओं को गांव-गांव में अभी से लग जाना है। भाजपा द्वारा किए गए कार्यों को उन तक पहुंचाना है इस मौके पर जिले से आए जिला महामंत्री मारुति मिश्रा ने कहा कि देश ही नहीं विदेश भी मोदी का गुणगान कर रहा है एक समय ऐसा आएगा जब भारत फिर विश्व गुरु बनेगा। जिसको लेकर भविष्य वक्ताओं ने अभी से ही घोषणा कर दी है। अबकी बार रायबरेली जनपद से भी भाजपा को भारी मतों से जिताना है।
इस मौके पर ब्लाक प्रमुख कुंवर हनुमंत प्रताप सिंह, शिवगढ़ भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ.जी.वी. सिंह, महामंत्री रविंद्र शर्मा, रामशरण यादव, वीरेंद्र सिंह, टीनू चंद्रा रावत, कमल किशोर रावत राजाराम लोधी, राजाराम लोधी ,श्रवण पांडेय सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी










