आलोक ने राजेश को पटकनी देकर जीता दंगल केसरी का खिताब
कोटवा के ऐतिहासिक दशहरा में आयोजित दंगल प्रतियोगिता सम्पन्न
शिवगढ़,रायबरेली। रायबरेली में शिवगढ़ क्षेत्र के भैसेश्वर महादेव मन्दिर प्रांगण में आयोजित 4 दिवसीय ऐतिहासिक दशहरा मेले में चौथे दिन आयोजित दंगल प्रतियोगिता में अमवा मुर्तजापुर जनपद लखनऊ के रहने स्ट्रेट चैम्पियन आलोक ने मजिगवां जनपद रायबरेली के राजेश को चारों खाने चितकर दंगल केसरी का खिताब अपने नाम कर लिया। दंगल में पहली कुश्ती सतीश ओसाह-दिनेश बगला बाजार लखनऊ के मध्य हुई जिसमें दिनेश विजयी रहे। दूसरी कुश्ती मोहित बगला बाजार-अशोक अमवा मुर्तजापुर के मध्य हुई जिसमें मोहित विजयी रहे। तीसरी कुश्ती राहुल ओसाह-सोनू बगला बाजार के मध्य हुई जिसमें राहुल विजयी रहे। चौथी कुश्ती करन रायबरेली- इंद्रभान भावाखेड़ा के मध्य हुई जिसमें करन विजयी रहे। पांचवी कुश्ती इंद्रभान भावा खेड़ा-संतोष तिलेण्ड़ा के मध्य हुई जिसमें इंद्रभान विजयी रहे। छठी कुश्ती राजकुमार व मोहित के मध्य हुई जिसमें राजकुमार विजयी रहे। सातवीं कुश्ती करन रायबरेली-अजय नगराम के मध्य हुई जिसमें अजय विजयी रहे। आठवी कुश्ती मुकेश लखनऊ-राहुल ओसाह के मध्य हुई जिसमें मुकेश विजयी रहे। इस प्रकार से हुई एक दर्जन से अधिक कुश्तियों में फाइनल कुश्ती अमवा अमवा मुर्तजापुर के आलोक आलोक व मजिगवां के राजेश के मध्य हुई। जिसमें काफी देर तक जोर आजमाइश चलती रहे अन्तत: आलोक ने राजेश को चारों खाने चित कर दंगल केसरी का खिताब अपने नाम कर लिया।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी