All India Head Organization's session concluded

अखिल भारतीय प्रधान संगठन का अधिवेशन संपन्न

मुरादाबाद। अखिल भारतीय प्रधान संगठन का दो दिवसीय कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। 16 सितम्बर को पहले दिन प्रांतीय अधिवेशन में प्रदेश के सभी जिलों के जिलाध्यक्ष एवं मण्डल अध्यक्ष शामिल हुए, जिसमें सभी को अपनी बात रखने का अवसर प्राप्त हुआ। अधिवेशन को चिंतन शिविर में बदलते हुए समीक्षा के पश्चात रात के आठ बजे सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि दिसम्बर के अन्त में प्रदेश के सभी प्रधान साथियों को लखनऊ बुलाकर एक बृहद रैली करके सरकार से अपनी मांगों को मनवाने के लिए दबाव बनाया जाय। इसके लिए तीन माह तक प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा प्रदेश के सभी जनपदों के सभी ब्लॉकों में बैठक करके जनजागरण अभियान चलाया जाएगा। दूसरे दिन के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर प्रसाद थे, जिन्होंने किसानों एवं पंचायतों की खुशहाली के लिए काम करने पर बल दिया तथा अपने सहयोग का वादा किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में “आयोजक” अखिल भारतीय प्रधान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र चौधरी के साथ-साथ राष्ट्रीय संरक्षक शिवप्रसाद मिश्र “सेनानी”, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विपिन मिश्रा,प्रदेश अध्यक्ष संतोष यादव, प्रदेश महासचिव रामकिशोर मिश्रा, पूर्वी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष घनश्याम यादव, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अजय मिश्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील लाठर, प्रोफेसर संगीता सिरोही एवं प्रदेश के सभी जिलाध्यक्ष एवं ब्लाक अध्यक्षों का योगदान सराहनीय रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *