आगामी 8 दिसम्बर से अखिल भारतीय हस्तशिल्प सप्ताह का आयोजन
रायबरेली । उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र रायबरेली ने बताया कि उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय, उत्तर प्रदेश कानपुर के दिशा निर्देशानुसार 8 दिसंबर से 15 दिसंबर 2023 के मध्य अपराइट फाऊंडेशन नियर शिव हंस हॉस्पिटल सिविल लाइन रायबरेली मे जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र रायबरेली के द्वारा अखिल भारतीय हस्तशिल्प सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।
अखिल भारतीय हस्तशिल्प सप्ताह में जनपद रायबरेली के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे हस्तशिल्पिओं को राज्य सरकार भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करने एवं विशेषज्ञ डिजाइनरों के माध्यम से शिल्प क्षेत्र में डिजाइनओं की महत्ता के संदर्भ में जानकारी प्रदान करने व विभिन्न ट्रेडों के हस्तशिल्पियों द्वारा प्रदर्शनी हेतु तैयार किए गए उत्कृष्ट शिल्पों में से उत्कृष्ट हस्तशिल्पियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाना प्रस्तावित है।
उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र रायबरेली ने बताया कि अधिकाधिक संख्या में अखिल भारतीय हस्तशिल्प सप्ताह दिवस में विभिन्न क्षेत्र के हस्तशिल्प प्रतिभाग कर उत्कृष्ट शिल्प उत्पादों के विषय में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय हस्तशिल्प सप्ताह कार्यक्रम का विभिन्न तिथियों पर होगा। 8 दिसम्बर को हस्तशिल्प सत्ता तथा प्रदर्शनी का उद्घाटन तथा योजनाओं पर गोष्ठी, 9 दिसम्बर को ब्लॉक प्रिंटिंग, 11 दिसम्बर 2023 को सॉफ्ट टॉयज /डॉल मेकिंग, 12 दिसम्बर को ब् चिकनकारी /एंब्रायडरी, 13 दिसम्बर को पेंटिंग /टाई एंड डाई, 14 दिसम्बर को फ्लावर मेकिंग /आर्टिफिशियल ज्वैलरी, 15 दिसम्बर को प्रमाण पत्र का वितरण* समापन कार्यक्रम होगें।