उदयपुर की घटना पर अखिलेश यादव ने की ये मांग, प्रियंका गांधी ने भी किया ट्वीट

उदयपुर में कन्‍हैयालाल के हत्या के बाद हड़कंप मचा हुआ है। वहीं इस मामले को लेकर सियासी सर्गर्मिया भी तेज हो गई है।बीजेपी की निलंबित प्रवक्‍ता नुपुर शर्मा के समर्थन को लेकर राजस्‍थान के उदयपुर में दो लोगों ने पेशे से  कन्‍हैयालाल नाम के व्‍यक्ति की हत्‍या कर दी। यही नहीं हत्‍या के बाद उन्‍होंने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड भी किया। इस घटना को लेकर उदयपुर में तनाव है। इस बीच सत्‍ता पक्ष और विपक्ष दोनों के नेताओं ने इसकी कड़ी निंदा की है। समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने टेलर कन्‍हैया के कातिलों के लिए सख्‍त से सख्‍त सजा की मांग की है।

 

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा- ‘उदयपुर में जो उन्मादी हत्या हुई है उसकी जितनी निंदा हो वो कम है। आज समाज के हर एक व्यक्ति को आगे आना होगा और देश के भाईचारे को नफ़रत की भेंट चढ़ने से बचाना होगा।’ उन्‍होंने लिखा- ‘ऐसे आपराधिक तत्वों को समय रहते सख़्त से सख़्त सज़ा दी जाए जिससे देश के अमन-चैन के दुश्मन इसका लाभ न उठा सकें।

उधर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उदयपुर घटना पर ट्वीट के जरिए अपनी प्रतिक्र‍िया में कहा- ‘उदयपुर में हुई जघन्य हत्या से मैं स्तब्ध हूं। धर्म के नाम पर बर्बरता बर्दाश्त नहीं की जा सकती है। इस हैवानियत से आतंक फैलाने वालों को तत्काल सख़्त सज़ा दिए जाने  और सबक सिखाने की जरूरत है। हम सभी को साथ मिलकर नफ़रत को हराना है। मेरी सभी से अपील है, कृपया शांति और भाईचारा बनाए रखें।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्‍होंने अपने ट्वीट में लिखा- ‘उदयपुर में घटी हिंसक घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। धर्म के नाम पर नफरत, घृणा और हिंसा फैलाने वाले मंसूबे हमारे देश और समाज के लिए खतरनाक हैं। हमें मिलकर शांति और अहिंसा के प्रयासों को मजबूत करना होगा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *