सड़कों पर उड़ने वाली धूल से हवा हो रही जहरीलीः बिधूड़ी
नई दिल्ली : गर्मी के मौसम में बढ़ रहे वायु प्रदूषण पर भाजपा ने चिंता जताई है। दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि इस समय न तो पराली है और न ही आतिशबाजी का धुआं है। दिल्ली सरकार को बताना चाहिए कि इस मौसम में दिल्ली की हवा क्यों जहरीली हो रही है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण का मुख्य कारण सड़कों की धूल है। सड़कों की मरम्मत नहीं हो रही है। सार्वजनिक वाहनों की कमी के कारण सड़कों पर निजी वाहनों की संख्या बढ़ रही है जिससे प्रदूषण बढ़ रहा है। आठ वर्षों में दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के बेड़े में सिर्फ दो बसें आई हैं। डीटीसी की करीब 37 सौ बसें अपनी उम्र पूरी कर चुकी हैं। इन खटारा बसों से भी प्रदूषण फैल रहा है। दिल्ली सरकार ने कुछ दिनों पहले समर एक्शन प्लान घोषित किया है, लेकिन उस पर अमल नहीं हो रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है कि सड़कों की धूल दिल्ली के प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण है