कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को बताए उन्नतशील कृषि तकनीकी के गुर
- केवीके दरियापुर द्वारा मनाया गया प्रक्षेत्र दिवस
- प्रक्षेत्र दिवस पर किसानों को दी गई कृषि तकनीक की जानकारी
बछरावां,रायबरेली। भारत सरकार के सहयोग से कृषि विज्ञान केन्द्र दरियापुर, रायबरेली के तत्वाधान में फसल अवशेष प्रबन्धन योजना, प्रथम पंक्ति तिलहन योजना के अर्न्तगत कराये गये प्रदर्शनों के प्रचार-प्रसार हेतु प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को जागरूक करने के साथ ही कृषि विशेषज्ञ द्वारा खेती को तकनीक से जोड़ना है, जिससे कम लागत के साथ ही किसानों को अधिक मुनाफा हो सके। प्रक्षेत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में लगभग 200 कृषकों ने भाग लिया। कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष डॉ.नीलिमा कुंवर ने बताया कि भारत सरकार की यह बहुत महत्वकांक्षी योजना है। जिससे किसानों की आय दोगुना की जा सके। इसी कड़ी में केवीके ने सोमवार को किसानों के बीच प्रक्षेत्र दिवस मनाया जहां किसानों को पहले उपलब्ध कराए गए बीजों के प्रदर्शन की गुणवत्ता के विषय में कृषि विशेषज्ञों द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई।
किसानों को बताया गया कि किस प्रकार से किसान भाई उन्नत किस्म के बीजों एवं कृषि तकनीकी का प्रयोग करके कम लागत में कृषि उत्पादन क्षमता बढ़ाकर अपनी आय को दोगुना कर सकते हैं। किसानों ने बताया कि उन्हें तिलहन,गेहूं का बीज पहले नि:शुल्क उपलब्ध कराया ही गया था, आज उन्हें सब्जियों के बीज भी नि:शुल्क उपलब्ध कराया गया। ताकी किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके। इस मौके पर प्रगतिशील कृषक सुनील कुमार,राहुल कुमार, मंशाराम यादव,सुनील कुमार,जगदीश,रामलाल,मैकू आदि कृषक मौजूद रहे।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी