मतगणना के बाद जीत हार की गुणा गणित शुरु ! समर्थक कर रहे जीत का दावा
शिवगढ़,रायबरेली : लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण का मतदान समाप्त हो जाने के बाद अब मतदाता एवं समर्थक जीत हार की गुणा गणित लगाने लगे हैं। मतदाता एक दूसरे से फोन पर हवा जानने की कोशिश करने लगे हैं। रायबरेली में सीधे भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह व इंडिया गठबंधन प्रत्याशी राहुल गांधी के मध्य लड़ाई मानी जा रही है। दोनों दलों के समर्थक अपने उम्मीदवार की जीत होने का दावा कर रहे हैं।
हालांकि आगामी 4 जून को आने वाला वक्त ही बतायेगा कि किसकी विजय होगी या किसकी प्रतिष्ठा दांव पर होगी। रायबरेली में स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह व कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की प्रतिष्ठा पर लगी हुई है। शिवगढ़ क्षेत्र की बात करें तो यहां भाजपा और कांग्रेस के मध्य कांटे की टक्कर मानी जा रही है। एक तरफ जहां उत्साह से लेवरेज भाजपा कार्यकर्ता एवं दिनेश प्रताप सिंह के समर्थकों ने भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए एड़ी से चोटी तक जोर लगा दिया। तो वहीं दूसरी ओर इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी को जिताने के लिए भरकस प्रयास किया।
कोई कहते मिल रहा है कि हवा तगड़ी है तो कोई कहते मिल रहा है उम्मीद से बेहतर रिजल्ट आ सकते हैं। तो कोई कहते मिल रहा है नेताओं की सोंच के विपरीत परिणाम आ सकते हैं। पान की गुमटियों से लेकर हाट बाजारों तक जिधर देखो उधर चुनाव की ही चर्चा हो रही है। कोई मतदान के पैटर्न पर बात कर रहा है तो कोई स्वजातीय समीकरण में उलझा हुआ है।
इस बार के लोकसभा चुनाव में गरीब एवं आम जनता की चुप्पी समर्थकों के समीकरण को फेल कर सकती हैं। किस पार्टी के प्रमुख नेता ने भितरघात किया किसने कितना सहयोग किया इस आधार पर लोग जीत हार की गुणा गणित लगा रहे हैं। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता विश्वनाथ चतुर्वेदी की माने तो इंडिया गठबंधन की लड़ाई आम जनता ने लड़ी है राहुल गांधी की रिकॉर्ड तोड़ मतों से जीत होगी। तो वहीं वरिष्ठ भाजपा नेता नन्दकिशोर तिवारी, एमएलसी प्रतिनिधि एवं जिला पंचायत सदस्य विनय वर्मा का कहना है इस बार रायबरेली में परिवर्तन की बयार चल रही थी रायबरेली से कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा। दिनेश प्रताप सिंह भारी मतों से जीतकर रायबरेली से सांसद बनेंगे। उम्मीदवारों के समर्थकों एवं आम जनमानस को 4 जून का बेसब्री से इन्तजार है।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी