सिंगिल यूज्ड प्लास्टिक का प्रयोग किया तो होगी कार्रवाही : ईओ

रिपोर्ट – उपेंद्र शर्मा 

– प्रतिबंधित प्लास्टिक के खिलाफ चलेगा अभियान

बुलंदशहर (छतारी) : गुरुवार को प्रतिबंधित सिंगिल यूज्ड प्लास्टिक को लेकर नगर पंचायत कार्यालय में व्यापारियों की बैठक का अयोजन किया गया। आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए नगर पंचायत ईओ गार्गी त्यागी ने बताया कि शासन व प्रशासन के निर्देशानुसार कस्बा में सूचित कराया गया है। कस्बा की सभी दुकानदारों से इस तरह की प्रतिबंधित प्लास्टिक का किसी भी प्रकार में प्रयोग ना करने को कहा गया है।

कस्बा में पूरी तरह नियम लागू करने हेतु निर्देशानुसार बाजार में भ्रमण कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। कस्बा में किसी व्यापारी ने प्लास्टिक का प्रयोग किया तो उनके खिलाफ कार्रवाही की जाएगी। उधर, कस्बा के व्यापारियों का कहना है कि अगर ग्राहक अपने साथ खरीददारी हेतु थैला या अन्य व्यवस्थाएं लेकर आएंगे तो प्लास्टिक प्रतिबंध पर उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। इस लिए जनता को जागरूक होने की जरूरत है। इस मौके पर हीरालाल, गोविंद यादव, अमर सिंह, मुन्ना बजरंगी, उमाशंकर, भूरा, शाकिर, राकेश कुमार, हाजी जहीर, राजेंद्र सिंह, पूरन सिंह, अजमेरी खां, सुमतवीर सिंह, हरज्ञान सिंह, अतीकुर्रहमान, विवेक कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *