50 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब के साथ एक महिला, एक पुरुष गिरफ्तार
रिपोर्ट – अंगद राही
शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ पुलिस ने 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक पहाड़गंज मजरे मझिगवां के बाहर झाड़ियों में अवैध शराब बनाई जा रही थी मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने वहां पर मौजूद खुशीराम पुत्र परीदीन निवासी पहाड़गंज मजरे मझिगवां थाना शिवगढ़ के पास से 20 लीटर अवैध शराब बरामद कर करीब 1 कुन्तल लहन नष्ट कर दिया है। छापेमारी करने वाली टीम में गुमावां पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक मनोज कुमार चौकी, प्रभारी गुमावा, हेड कांस्टेबल अंबुज वर्मा, कांस्टेबल सोविंद्र कुमार महिला कांस्टेबल संध्या पांडेय शामिल रही। थाना प्रभारी जितेंद्र मोहन सरोज ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पहाड़गंज मजरे मझिगवा के बाहर झाड़ियों में अवैध शराब बन रही थी जिसमें एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
वहीं शिवगढ़ थाना क्षेत्र अन्तर्गत हरिहरपुर मजरे तौली में गांव के पीछे स्थित नाले के किनारे उपनिरीक्षक पंचम लाल, हेड कांस्टेबल रामचंद्र वर्मा, महिला कांस्टेबल रिंकी, महिला कांस्टेबल नीतू ने छापेमारी कर माया उम्र 40 वर्ष पत्नी स्वर्गीय रामदेव निवासिनी ग्राम हरिहरपुर मजरे तौली थाना शिवगढ़ जिसके पास से 30 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद कर मौके पर मिले 2 कुन्तल लहन को नष्ट कर दिया है। थाना प्रभारी जितेंद्र मोहन सरोज ने बताया कि माया पत्नी स्वर्गीय रामदेव के पास से 30 लीटर अवैध अपमिश्रित शराब बरामद की गई है।