पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक सिंह की द्वितीय पुण्यतिथि पर रक्तदान एवं नेत्र सिविर का आयोजन कर दी गई सच्ची श्रद्धांजलि

हैदरगढ़ बाराबंकी – 26 अक्टूबर गांव गरीब गुरबत में रहने वालों की सहायता मदद करने की जो सीख पिताजी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष स्वर्गीय अशोक कुमार सिंह जी से मिली है उसको निरंतर जारी रखना मेरी नैतिक जिम्मेदारी और कर्तव्य है।*

उक्त बातें एसबीएस पब्लिक स्कूल एवं इंटर कॉलेज के प्रबंधक हर्षित राज कुमार ने एसबीएस पब्लिक स्कूल एवं कॉलेज के संस्थापक पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृतिशेष अशोक कुमार सिंह की द्वितीय पुण्यतिथि पर एसबीएस पब्लिक स्कूल एवं इंटर कॉलेज नरौली हैदरगढ़ स्कूल प्रांगण में आयोजित रक्तदान एवं नेत्र जांच शिविर के शुभारंभ से पूर्व स्कूल कॉलेज के समस्त स्टाफ के साथ स्वर्गीय पिता अशोक कुमार सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए व्यक्त किये।
हर्षित राज कुमार ने आगे कहा कि पिताजी हमेशा कहते थे गरीब और जरूरतमंदों की हर संभव सहायता करने से बड़ा और कोई पुनीत कार्य नहीं है उनकी जरूरत के हिसाब से हमेशा उनकी सहायता और मदद करते रहना हम सभी का कर्तव्य है उनके दिखाएं,बताएं रास्ते पर चलकर संस्था निरंतर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करती रहेगी जिससे क्षेत्र के जरूरतमंदों को लाभ मिल सके।
आयोजित रक्तदान एवं नेत्र जांच शिविर में जहां रानू हाशमी सहित तमाम लोगों ने रक्तदान कर महादानी बने तो वहीं नेत्र जांच शिविर में क्षेत्र के तमाम जरूरतमंद लोगों ने आंखों की जांच कराई एवं दवा प्राप्त की।
डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ की टीम द्वारा रक्तदान शिविर एवं डाक्टर नारायन द्विवेदी के नेतृत्व में शैल सेवा संस्थान की टीम द्वारा नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया l
इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक श्री हर्षित राजकुमार प्रधानाचार्य श्री अरुण कुमार श्रीवास्तव, श्रीमती सुष्मिता शाही, श्री शशि प्रकाश शुक्ला एवं अध्यापक राम लखन पाल,उत्सवी सिंह, दुर्गेश शर्मा, आनंद वैश्य, प्रतिमा सिंह, सरिता सिंह, आशा रावत एवं विकाश सिंह ,शुभेंद्र प्रताप सिंह रामप्रताप सिंह ,अय्यूब कुरेशी, राजू सिंह ,शंकर बक्स सिंह,बृजेश मिश्रा,अतुल सिंह चौहान,संजय सिंह,राजेश जोंधी, रानू हाशमी आदर्श सिंह ,जाहिर हाफिज ,संतोष सिंह, बृजेंद्र प्रताप सिंह,पप्पू सिद्धकी ,पहाड़ी आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *