प्रा.वि.बेड़ारु द्वितीय में हुआ बाल मेले का भव्य आयोजन
शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बेड़ारु द्वितीय में बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक बाल दिवस मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित शिवगढ़ खण्ड शिक्षाधिकारी अनिल मिश्रा द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन से बाल मेले शुभारम्भ किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक जितेंद्र द्विवेदी ने बीईओ को बुके देकर एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। खण्ड शिक्षाधिकारी ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं.जवाहरलाल नेहरू बच्चों से अत्यधिक प्रेम करते थे इसीलिए उनके जन्म दिवस को बाल दिवस के रुप में मनाया जाता है। बाल मेले का छात्र-छात्राओं ने खूब लुफ्त उठाया एवं सहपाठियों द्वारा लगाई गई दुकानों पर खूब खरीदारी की। मेले में चाट,गोले गप्पे की दुकानों के साथ ही खिलौने की दुकाने सजी रही। इस मौके पर कम्पोजिट विद्यालय बेड़ारु के प्रधानध्यापक दिनेश वर्मा,धर्मेंद्र सिंह, अमर सिंह राठौर,योगेंद्र, अपराजिता. गिरि,महेश, अनन्त कुमार शुक्ला,प्रदीप गिरि आदि लोग उपस्थित रहे।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी