प्राथमिक विद्यालय रामपुर पदुमनाथ में वार्षिकोत्सव का हुआ भव्य आयोजन
छात्र-छात्राओं ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अनुपम प्रस्तुति
शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रामपुर पदुमनाथ में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ खण्ड शिक्षाधिकारी अनिल कुमार मिश्रा, विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत शिक्षक युगल किशोर अवस्थी, प्रधानाध्यापिका लतादेवी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रचलन से किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के संस्कृत कार्यक्रमों की अनुपम प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के समापन पर खण्ड शिक्षाधिकारी अनिल कुमार मिश्रा ने मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए खण्ड शिक्षाधिकारी ने कहा कि शिक्षा ही व कुंजी है जो सफलता के सारे द्वार खोल देती है। इस मौके आदर्श कृषक विद्यालय भौसी के प्रधानाध्यापक उदय प्रताप सिंह, आशुतोष यादव विद्यालय की शिक्षिका, मधुलिका मिश्रा, सुधीर कुमार सिंह, रामकिशुन, अभिभावक लक्ष्मीकांत, सावित्री, ओमप्रकाश, राजकुमारी ,रामप्रकाश, रामचंद्र के साथ ही भारी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी