गोकशी की घटना का कोतवाली पुलिस ने किया खुलासा
महराजगंज रायबरेली। गोकशी की घटना का कोतवाली पुलिस ने किया खुलासा। गोकशी करने वाले 06 अपराधी गिरफ्तार। बताते चलें मुखबिरखास की सूचना पर गोवध निवारण अधिनियम व धारा-11 पशु क्रूरता अधिनियम से सम्बंधित 06 अभियुक्तों को 07 अदद छूरी, 02 अदद चापड़, 01 अदद लकड़ी के गुटका सहित थाना क्षेत्र से पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है।
जिनके विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। 30 अगस्त 2022 को महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पूरे रानी मजरे ओथी में गोवंशो के अवशेष मिलने की सूचना पर तत्काल कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा पुलिस टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया गया था तथा पशु चिकित्सक द्वारा बरामद गोवंश अवशेषों का पंचायतनामा व पोस्टमार्टम कराकर निस्तारण कराया गया। वहीं ग्राम प्रधान की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा प्रकरण से सम्बंधित घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के अनावरण तथा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित की गयी थी। कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर दिया। कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। आजाद पुत्र अल्लू निवासी मोह्ल्ला कंचाना कस्बा व थाना जायस जनपद अमेठी, कौनेन पुत्र शब्बीर निवासी मोहल्ला हटिया जेर मस्जिद थाना जायस जनपद अमेठी, एजाज पुत्र अनवर निवासी मोहल्ला निखप्पा जेर मस्जिद थाना जायस जनपद अमेठी, मनोज पुत्र रामपाल निवासी गुमावाँ बार्डर चौराहा थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली, केश रामपाल पुत्र बहादुरपाल निवासी पिपरी थाना शिवगढ़ रायबरेली, रिजवान पुत्र अब्दुल रहमान निवासी ग्राम रामपुरखास थाना शिवगढ़ रायबरेली को गिरफ्तार किया गया है।