ग्राम पंचायत जौखंडी में नही बैठते पंचायत सचिव, सफाई कर्मी भी रहते हैं, नदारद
प्रमोद राही
गोसाई गंज लखनऊ।विकास खण्ड गोसाई गंज के अन्तर्गत ग्राम पंचायत जौखंडी में भारतीय किसान यूनियन (अवध) के द्वारा किसान पंचायत का आयोजन किया गया।जिसमें तमाम किसान नेताओं ने अपनी अपनी बात रखी, किसान नेता सरदार सिंह गौतम द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत जौखंडी में ग्रामीण मूलभूत समस्याओं समस्याओं को लेकर जूझ रहे हैं, ग्राम पंचायत मे सफाई कर्मचारी तैनात है इसके बावजूद कभी भी पंचायत में सफाई कार्य सफाई कर्मी के द्वारा नहीं किया जाता तथा ग्राम पंचायत जौखंडी में पंचायत सचिव का कोई भी दिन निर्धारित नहीं है, वह ग्राम सचिवालय में कभी कभार ही आते हैं, जिससे कि ग्रामीणों को परिवार रजिस्टर की नकल जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र तथा नया राशन कार्ड, यूनिट सत्यापन के लिए खंड विकास अधिकारी कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते हैं, किसान नेता ने बताया ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत में होलिका दहन शादी घर तथा श्मशान की भूमि राजस्व अभिलेखों में दर्ज की जाए, साथ ही गौशाला में जानवर बंद कराने पर रुपए 500 की धन उगाही गौशाला के कर्मियों के द्वारा की जाती है, धन ना देने पर जानवरों को गौशाला से भगा दिया जाता है, इस दौरान भारतीय किसान यूनियन अवध का विस्तार करते हुए संगठन में नए सदस्यों को जोड़ा गया।इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता भगवती चौधरी, जिला अध्यक्ष सरदार सिंह गौतम ,जिला संरक्षक जागेश्वर प्रसाद मौर्य, तहसील अध्यक्ष राम गोपाल रावत, तहसील प्रभारी घनश्याम, ब्लॉक अध्यक्ष रोशनलाल, ब्लॉक उपाध्यक्ष विनोद कुमार रावत , विजय कुमार, हरकिशन खलीफा आदि सैकड़ों किसान यूनियन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जोश सच को उजागर करने का