खेत में पानी लगाने गए कृषक का संदिग्ध परिस्थितियों में नाले में मिला शव

  • कृषक की मौत से परिजनों में मचा कोहराम
  • ग्रामीणों ने जताई हत्या की आशंका

शिवगढ़,रायबरेली। बीती रविवार की देर शाम खेत में पानी लगाने गए अधेड़ कृषक का शव परिस्थितियों में नाले में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बताते हैं कि 50 वर्षीय कृषक रामस्वरूप खेत में पानी लगाने गया था जब देर रात करीब 11 बजे तक वह घर वापस नही आया तो परिजनों ने खोजबीन शुरु कर दी, खोजबीन में उसका शव नाले में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकलवा कर पीएम के लिए भेज दिया।

ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है। जानकारी के मुताबिक सेमरगंज मजरे भौसी के रहने वाले कृषक रामस्वरूप रावत रविवार की देर शाम खेत में पानी लगाने गए थे। देर रात 11 बजे तक जब वह वापस घर नही लौटे तो परिजनों ने उनकी तलास शुरू कर दी। जब परिजन खेत पहुंचे तो कृषक रामस्वरूप का शव नाले में पड़ा मिला, जिसे परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

उधर ग्रामीणों का कहना है कि जब नाला अधिक गहरा नहीं है तो फिर वह उसमे कैसे डूब गया। इस बाबत थानाध्यक्ष राकेश चंद्र आनंद बात की गई तो उन्होंने बताया कि शव नाले से बाहर निकलवा कर पीएम के लिए भेज दिया गया है l प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि नाले में डूबने से किसान की मौत हुई है, लगता है कृषक का पैर फिसलने से वह नाले में गिरकर डूब गया होगा, जिससे उसकी मौत होगी। हालांकि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी मौत की असली वजह स्पष्ट हो पाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *