स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री ने किया कम्पोजिट विद्यालय गूढ़ा में नए भवन का लोकार्पण
रायबरेली। उत्तर प्रदेश सरकार के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कम्पोजिट विद्यालय गूढ़ा में नए भवन का लोकार्पण एक छात्रा के हाथों फीता कटाकर किया।स्काउट गाइड के छात्र -छात्राओं ने जहां राज्यमंत्री को गार्ड ऑफ आनर दिया। तो वहीं विद्यालय की छात्राओं ने राजमंत्री के स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रम की अनुपम प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया।राज्यमंत्री के आगमन को लेकर शिक्षक शिक्षिकाओं से लेकर छात्र-छात्राओं में गजब का उत्साह देखने को मिला। विद्यालय में सुन्दर, आकर्षक रंगोलियां बनाई गई। हाथों में तिरंगा थामें स्काउट गाइड के बच्चे भारत माता के जयकारे लगा रहे थे। राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर रही छात्राओं के साथ फोटो खिचाकर उनका उत्साहवर्धन किया।
ज्ञात हो कि कम्पोजिट विद्यालय गूढ़ा के पुराने भवन जर्जर होने के चलते उनका धवस्तीकरण कर दिया गया था। जिसके बाद विद्यालय के बच्चे अतिरिक्त कक्षा और टीन सेड के नीचे पढ़ाई कर रहे थे। विद्यालय में बच्चों की संख्या 600 के करीब होने के कारण छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा था। प्राथमिक विद्यालय के भवन के स्थान पर नया भवन बनने से छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को बड़ी राहत मिली है। हालांकि अभी भी विद्यालय में छात्र-छात्राओं के बैठने के लिए पर्याप्त जगह नहीं है। उम्मीद है कि हाल ही में विद्यालय परिसर में नए भवन का निर्माण शुरू हो सकता है। विद्यालय के नए भवन के उद्घाटन के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिता, गीता बिष्ट, विवेक द्विवेदी, धनंजय प्रताप विक्रम, मनीष कुमार गौतम, अमित कुमार,देवेंद्र कुमार, प्रतिमा सिंह, प्रियंका सिंह, श्रद्धा सिंह, वंदना वर्मा, नलिनी ,शिवदुलारी, मधुलिका अस्थाना, राहुल वर्मा, रश्मि, दीपशिखा ,नीतू, जिला पंचायत सदस्य विनय वर्मा, आशूसिंह, ग्राम प्रधान रामादेवी, अंकित वर्मा,रामहेत रावत ,राकेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी