खेत में तार बांधकर दौड़ाया जाता है करेंट आये दिन मवेशियों की होती है मौत
रिपोर्ट :- निशांत सिंह
सलोन रायबरेली:-इन दिनों एक तरफ जहां गौशाला में मवेशियों की दुर्गति है तो वहीं दूसरी तरफ आवारा मवेशियों को अब निर्दयी किसान सीधा मौत की सजा दे रहे हैं यदि सूत्रों की मानें तो एक निर्दयी किसान ने सारी हदों को पार करते हुए खेत के चारों तरफ बिजली के बिजली के तार दौड़ा देता है जिससे आये दिन मवेशियों को काल के गाल में समाहित होना पड़ता है।
दरअसल पूरा मामला रायबरेली जिले के सलोन कोतवाली क्षेत्र स्थित कान्ह पुर गांव का है जहां पर धान के खेत के किनारे कई मवेशियों के शव पड़े हैं और खेत के चारों तरफ तार बंधा हुआ है बताया जा रहा है कि भूस्वामी बिरेंद्र सिंह अपने खेत के चारों तरफ तार लगा बिजली के करेंट दौड़ा देता है जिससे कई मवेशियों सहित जंगली जानवरों की अब तक में मौते हों चुकी हैं यदि इस मामले को जिम्मेदारों ने गम्भीरता से नहीं लिया तो कभी भी बिजली के करेंट से बड़ा हादसा हो सकता है अब देखना यह है कि क्या जिम्मेदार मामले में कार्यवाही करते हैं या फिर किसी बड़े हादसे का इंतजार करेंगे ।
