दिल्ली के सभागार में ‘अधिकरण प्रकाशन’ द्वारा पुस्तक विमोचन कार्यक्रम
नई दिल्ली: दिनांक 17.08.2022, पुस्तक विमोचन का यादगार समय, अनिल मासूम की पुस्तक ‘तेरे जाने के बाद’, ‘लेखा वर्मा की पुस्तक ‘तैरते पत्थर ‘ तथा डा. दराल साहब की पुस्तक ‘ज़िदगी के मायने’ का भव्य विमोचन तक्षशिला अपार्टमेंट, दिल्ली के सभागार में ‘अधिकरण प्रकाशन’ द्वारा करवाया गया।
इसमें अध्यक्ष बी.के. वर्मा शैदी , विशिष्ट अतिथि आर.सी. वर्मा साहिल , कीर्ति वर्धन ,.सुनहरी लाल थे। विभिन्न विषयों पर लिखी गईं पुस्तकें यादगार नज़्म/कविताओं के साथ अपना सही मुकाम पाएं, यही शुभकामना है।
मशहूर शायर रवि ऋषि , कवयित्री ‘जेन्नी शबनम’ , रश्मि लहर, मीनाक्षी रेहानी, सीमा धामा, नरेंद्र चावला, नीलम अग्रवाल, राजेंद्र आनंद के साथ दिल्ली, गाज़ियाबाद से लेकर दूर-दूर के कवि/शायर कार्यक्रम में सम्मिलित हुए तथा कार्यक्रम को अविस्मरणीय बनाने में अपना योगदान दिया।
कार्यक्रम में अनिल मासूम की माता, उर्मिला पाराशर ने अपने भावपूर्ण उद्बोधन से सभी को भावुकता से भर दिया। धन्यवाद प्रस्ताव शानू पाराशर ने पेश किया। लखनऊ से पधारे सुप्रसिद्ध कवि ‘संजय सागर ‘ ने मंच संचालन किया।