एफजी कॉलेज में व्यापार मंडल द्वारा दीप प्रज्जवलन कर सांस्कृतिक कार्यक्रम किया शुभारम्भ
- लोक गायक कन्हैया पाण्डेय ने देश-भक्ति से ओत-प्रोत गीतों को प्रस्तुत कर लोगो को किया मंत्रमुग्ध
रायबरेली 12 अगस्त, 2022 : आजादी का अमृत महोत्सव आयोजन की श्रृंखला में स्वतंत्रता सप्ताह एवं हर घर तिरंगा के अन्तर्गत संस्कृति विभाग की ओर से आयोजित सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का फ़िरोज़ गांधी महाविद्यालय रायबरेली में व्यापार मंडल के अतुल गुप्ता, जी सी चौहान, पूनम तिवारी, त्रीलोचन सिंह द्वारा दीप प्रज्जवलन कर शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में लोक गायक कन्हैया पाण्डेय के द्वारा ‘‘ए मेरे वतन के लोगो’’, ‘‘जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा, वो भारत देश है मेरा’’ जैसे देश भक्ति गीतों के माध्यम से उपस्थित लोगो को मंत्रमुग्ध करते हुए लोगो के अंदर देश-भक्ति की भावना को जागृत किया।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी अरूण कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न रूपों में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम मनाया जा रहा है। उन्होंने हर घर तिरंगा कार्यक्रम में सभी लोगो को शामिल होने तथा अपने घरों में तिरंगा झण्डा फहरायें जाने तथा हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कहा। कार्यक्रम का संचालन एस एस पांडये द्वारा किया गया।इस अवसर पर व्यापार मंडल से सदस्य व शिक्षा विभाग के कर्मचारी एवं सूचना विभाग के अपर जिला सूचना अधिकारी इंजेश सिंह, इफ्तिखर अहमद, मोहद राशिद सहित अन्य लोगो उपस्तिथ रहे।